
देवनानी ने कहा पिछली सरकार ने अधूरे क्लब का जल्दबाजी में किया उद्घाटन
अब मार्च तक शुरू होने का दावा
जयपुर. पूर्ववर्ती कांग्रेस प्रदेश सरकार ने करीब डेढ़ साल (विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले) पहले विधानसभा के पीछे 90 करोड़ रुपए की लागत से बने कॉन्स्टिट्यूशन (संविधान) क्लब ऑफ राजस्थान का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन यह आज तक शुरू नहीं हो सका है। दिल्ली की तर्ज पर बने इस क्लब की विधायकों सहित कई अन्य लोगाें ने सदस्यता भी ले ली, लेकिन हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर यह शुरू कब होगा? अब तक करीब 450 से ज्यादा लोगों ने इसकी सदस्यता ले ली है। विभिन्न श्रेणी के हिसाब से लोगों ने डेढ़ से दस लाख रुपए जमा कराकर इसकी सदस्यता ली।
तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस क्लब का 22 सितम्बर, 2023 को उद्घाटन किया था। उस समय दावा किया गया कि था कि नवम्बर, 2023 तक काम खत्म हो जाएगा, लेकिन न तो काम खत्म हुआ और न ही यह शुरू हो सका। इस क्लब का संचालन विधानसभा के अधीन है। सूत्रों के अनुसार इस क्लब के अंदर के निर्माण कार्य सहित कई छोटे-मोटे काम पिछले साल अक्टूबर-नवम्बर तक चल रहे थे।
2021 में शुरू हुई थी क्लब बनाने की प्रक्रिया
तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर साल 2021 में जयपुर विकास प्राधिकरण ने क्लब के निर्माण के लिए विधायक नगर (पूर्व) की जमीन में से 4948.92 वर्ग मीटर जमीन आरक्षित की। यहां बने हुए निर्माणों को ध्वस्त कर जेडीए ने ये जमीन हाउसिंग बोर्ड को सौंप दी। जनवरी 2022 में 18 महीने में इस क्लब के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए। सभी प्रक्रियाओं को अपनाते हुए 9 फरवरी 2022 को गहलोत ने क्लब का शिलान्यास किया, लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हो सका और गहलोत ने ही इसका उद्घाटन कर दिया।
लग्जरी सुविधा युक्त है ये क्लब
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आधुनिक सुविधाओं के साथ रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग एंड कॉन्फ्रेन्स हॉल, लाइब्रेरी, जिम, सैलून, बैडमिन्टन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस्, टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित ठहरने के लिए 20 कमरे तैयार किए गए हैं।
जल्दबाजी में किया गया उद्घाटन: देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पत्रिका से कहा कि कांग्रेस सरकार ने जल्दबाजी में ही इसका उद्घाटन कर दिया, जबकि न तो इसका काम पूरा हुआ और न ही शुरू करने से पहले तकनीकी काम पूरे हुए। पिछले साल नवम्बर तक को क्लब के अंदर काम ही चल रहा था। काम पूरा होने के बाद तकनीकी काम शुरू करवाया गया। इसे चलाने के लिए टेंडर हुए और तकनीकी काम पूरे किए गए। फूड लाइसेंस सहित अन्य लाइसेंस लेने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। संभवत: मार्च में यह क्लब शुरू हो जाएगा।
Published on:
17 Feb 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
