नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा ने दो जगहों पर काम रूकवा निर्माण सामग्री जब्त की। एईएन ने मौका नक्शा बनाया। इस मामले में पत्रिका ने 22 फरवरी को खबर प्रकाशित की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने काम रूकवाया। यहां बेसमेंट में आरसीसी का काम चल रहा था।