
हिण्डौनसिटी ञ्च पत्रिका. बिजली बिल राशि जमा नहीं कराने पर विद्युत वितरण निगम ने गुरुवार को 13 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। सहायक अभियंता (शहर) पीएल महावर ने बताया कि लालकुआं, नई मण्डी, बजरिया, इंदरकापुरा, अग्रसेन विहार, जाट की सराय में वसूली के लिए पहुंचा। जहां 13 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए।
जीरोता. विद्युत निगम के दल ने जाखौदा व नारौली डांग में बकायादारों के कनेक्शन काटे। यह जानकारी कनिष्ठ अभियन्ता अजय मीणा ने दी। बताया नारौली डांग में कनेक्शन काटे।
टोडाभीम. विद्युत निगम दल ने बकाया वसूली अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्र की दस जनता जल योजनाओं के कनेक्शन काटे। वही बकायादारों से 25 लाख रुपए की वसूली की। सहायक अभियंता रामकेश मीणा ने बताया कि बकाया होने पर कमालपुरा, बौल, मोरड़ा में संचालित जनता जल योजनाओं का बकाया होने पर कनेक्शन विच्छेद किया गया।
पांच ट्रांसफॉर्मर खोले
पटोदा. विद्युत निगम श्रीमहावीरजी के सतर्कता दल ने गुरुवार को बकायादारों पर कार्यवाही कर करीब आधा दर्जन ट्रांसफॉर्मर खोले। विद्युत केबल जब्त की। सहायक अभियंता श्रीमहावीरजी माखनसिंह मीणा ने बताया कि चांदगांव, कोडिय़ा, नौरंगाबाद में कई बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल जमा नहीं कराने पर कनिष्ठ अभियंता पुरुषोत्तम जाट, मुनिराज आदि की टीम ने 50 हजार से एक लाख रुपए तक बकाया होने पर कोडिय़ा से दो, चांदनगांव से दो व नौरंगाबाद से एक कृषि व सिंगल फेज कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मर खोले। साथ ही विद्युत बिल शीघ्र जमा कराने की हिदायद दी। जमा नहीं कराने पर विभागीय कार्यवाही करने को कहा। ग्रामीणों का काफी विरोध भी सहना पड़ा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
