सोडाला थाना पुलिस ने चोरी के दुपहिया वाहन खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के तीन वाहन बरामद किए है। पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोडाला निवासी कुणाल सिंह उर्फ नोनी चोरी के वाहन खरीदता था। यह वाहन उसे शिवम उर्फ अंशुमान उपलब्ध करवाता था। शिवम वाहन चुराने के बाद उसे कुणाल को सस्ते दाम में बेच देता था। जिसे कुणाल मंहगे दामों में बेच देता था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि कुणाल ने अब तक कितने वाहन चोरी के खरीदे और उन्हें किन लोगों को बेचा हैं। पुलिस का मानना है कि कुणाल पिछले कई दिनों से चोरी के वाहन खरीद रहा था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा सके। उधर कुणाल के गिरफ्तार होने के बाद शिवम फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
इस तरह चला था पता
सोडाला की पुलिस टीम ने झोटवाड़ा और आस-पास के क्षेत्र में निरतंर सर्च कर एक लड़की को चोरी गए वाहन स्कूटी के साथ दस्तयाब कर पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि यह वाहन वह अपनी सहली से आवश्यक कार्य होने पर मांगकर लाई है। जिस पर उसकी सहेली को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने वाहन उसके जानकार सचिन से मांगकर लाना बताया। पुलिस ने सचिन को दस्तयाब कर पूछताछ की तो सचिन ने उस वाहन को सोडाला रामनगर में रहने वाले कुणाल सिंह नाम के लड़के से 12 हजार रुपए में खरीदना बताया। इस पर टीम ने कुणाल सिंह को लाकर पूछताछ की तो उसने वाहन को अपने जानकार शिवम उर्फ अंशुमान सिंह से लेना बताया।