1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्यमियों के सहयोग के लिए कन्ट्रोल रुम स्थापित

जयपुर। मोडिफाइड लॉक डाउन ( modified lock ) अवधि में उद्यमियों ( entrepreneurs ) की समस्याओं के समाधान और जिज्ञासाओं के निराकरण के लिए उद्योग भवन ( Udyog Bhawan ) में कन्ट्रोल रुम ( control room ) स्थापित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
उद्यमियों के सहयोग के लिए कन्ट्रोल रुम स्थापित

उद्यमियों के सहयोग के लिए कन्ट्रोल रुम स्थापित

उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि कन्ट्रोल रुम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाने के साथ ही तीन दूरभाष स्थापित किए गए हैं ताकि उद्यमियों की इकाइयों के संचालन, परिवहन पास, कार्मिकों व श्रमिकों या सुरक्षा मापदण्डों के संबंध में किसी तरह की समस्या या जिज्ञासा हो तो तत्काल समाधान करवाया जा सके। गौरतलब है कि पूर्व में वच्र्यूअल कन्ट्रोल रुम बनाया गया था। उन्होंने बताया कि उद्यमियों की सहूलियत को देखते हुए अब सप्ताह के सातों दिनों के लिए कन्ट्रोल रुम शुरु कर दिया गया है।
आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि यह कन्ट्रोल रुम सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सप्ताह के सातों दिन प्रात: 9 बजे से सायं साढ़े छह बजे तक काम करेगा। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक अविन्द्र लढडा के निर्देशन में यह कन्ट्रोल रुम काम करेगा। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 2227630, 2227733 और 2227765 पर फोन कर कन्ट्रोल रुम में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कन्ट्रोल रुम शनिवार और रविवार के साथ ही राजपत्रित अवकाश के दिन भी काम करेगा। आयुक्तअग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों के सुचारु संचालन में सहयोगी की भूमिका निभाई जा रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए तीन लैण्डलाइन नंबरों के साथ अधिकारियों को कन्ट्रोल रुम में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उद्योगों के संचालन के लिए विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।