8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कॉलेज में पूर्व वीसी की फेयरवेल पार्टी रखने पर उठा विवाद

-प्रिंसिपल बोले: जिनको बुलाया नहीं वो कर रहे विरोध, शिक्षकों का आरोप-- व्यक्तिगत आयोजन कॉलेज में क्यों  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Sep 18, 2023

vc_paerty.jpg

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राजीव जैन को राजस्थान कॉलेज में प्रिंसिपल की ओर से फेयरवेल पार्टी दी गई। राजस्थान कॉलेज में इस आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शिक्षकों के एक गुट ने कॉलेज के भवन में व्यक्तिगत पार्टी देने का विरोध किया तो दूसरी ओर शिक्षकों का दूसरा गुट इसके समर्थन में आ गया। दरअसल, पूर्व वीसी राजीव जैन का कार्यकाल 8 सितंबर को पूरा हो गया। इसके बाद सरकार ने कार्यवाहक वीसी की नियुक्ति भी कर दी। करीब नौ दिन बाद राजस्थान कॉलेज के प्रिंसिपल एसएल शर्मा ने पूर्व वीसी को फेयरवेल पार्टी दी। इसमें कुछ चुनिंदा शिक्षक, पूर्व प्रोफेसर और निजी कॉलेज की फैकल्टी को बुलाया गया। विरोध कर रहे शिक्षकों का तर्क है कि कॉलेज के भवन में व्यक्तिगत आयोजन कॉलेज के भवन में नहीं किया जा सकता। एकेडमिक कार्यक्रम हो सकते हैं इसके लिए भी अनुमति लेनी होती है। अभी तक की परंपरा रही है कि वीसी का विदाई समारोह सिनेट हॉल में किया जाता है।

इसीलिए उठे सवाल
--सात दिन बाद फेयरवेल पार्टी क्यों दी
--व्यक्तिगत पार्टी का गेस्ट हाउस पर आयोजन क्यों नहीं किया गया
--पार्टी में निजी कॉलेजों का क्या योगदान रहा

प्रिंसिपल बोले:: फेयरवेल पार्टी देने का मेरा अधिकार
इस मामले में राजस्थान कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. एसएल शर्मा का कहना है कि पूर्व वीसी को फेयरवेल देने का प्रिंसिपल को अधिकार होता है। आयोजन कॉलेज में ही रखा गया। जिन शिक्षकों को नहीं बुलाया वे विरोध कर रहे हैं। कार्यक्रम में जो भी बिजली-पानी का खर्चा आएगा उसे आयोजकों की ओर से वहन किया जाएगा।

मुझे कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया था। इसीलिए मैं किसी आयोजन में गया नहीं।
कालूराम, रजिस्ट्रार राजस्थान यूनिवर्सिटी