10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के चुनाव पर विवादों का साया, 27 जुलाई को होने है चुनाव

राजस्थान क्लब की अध्यक्ष राजबाला सैनी ने चुनावी लिस्ट पर सवाल खड़े किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur Athletics Association

Photo- Patrika

जयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के चुनाव 27 जुलाई को होने हैं। मगर इससे पूर्व ही यह चुनाव विवादों में घिर गए हैं। एक ओर राजस्थान क्लब की अध्यक्ष राजबाला सैनी ने चुनावी लिस्ट पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व ओलंपियन गोपाल सैनी ने नियमानुसार चुनाव करवाने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

‘चुनाव प्रक्रिया में हो रही धांधली’

राजबाला सैनी ने चुनाव अधिकारी, रजिस्ट्रार, खेल परिषद, राजस्थान एथलेटिक्स संघ और राजस्थान ओलंपिक संघ को पत्र लिखकर चुनाव प्रकिया में धांधलियों का आरोप लगाते हुए चुनाव रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में खेल कानून की शर्तों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है। चुनाव की घोषणा से पूर्व न तो वार्षिक साधारण सभा का आयोजन हुआ है न ही नियमों की पालना। निजी शिक्षण संस्थाओं को सदस्य बनाकर नियमों का उल्लंघन किया गया है।

एजीएम में जारी की चुनाव की डेट

वहीं दूसरी ओर पूर्व ओलंपियन एथलीट गोपाल सैनी ने बताया एजीएम में ही चुनाव की तिथी जारी की गई है। मुझे रजिस्ट्रार ऑफिस की ओर से जो लिस्ट मुहैया करवाई है, उसी के तहत चुनाव आहूत होंगे। मुझे कोई अधिकार नहीं है कि मैं किसी का नाम जोड़ूं या हटाऊं। खेल कानून व रजिस्ट्रार की सूची के तहत चुनाव होंगे। उन्होंने 20 के बजाय फर्जी तरीके से 59 क्लब बना दिए, जो गलत हैं। साथ ही केशव विद्यापीठ, महावीर स्कूल, राजस्थान खेल बोर्ड और आदर्श विद्या मंदिर की टीमें हमेशा टूर्नामेंट में खेलती हैं इसलिए इनका नाम है लेकिन इन्हें वोटिंग पावर नहीं दिया गया है। चुनाव को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे पूर्णतया निराधार हैं।