
मंडी का गेट (फोटो: पत्रिका)
Muhana Mandi News: सब्जी-फल मंडी, मुहाना में व्यापारी वर्षों से सुविधाएं बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मंडी प्रशासन समस्याओं के समाधान में नाकाम रहा है। 17 साल से बंद पड़े गेट नंबर दो को खोलने के बजाय अब उससे 200 मीटर आगे नया गेट 2-ए खोलने की तैयारी की जा रही है। इससे आठ व्यापार संघों में नाराजगी है। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामला से अवगत कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, मंडी प्रशासन के रिश्तेदारों की कुछ दुकानें और 1100 गज जमीन गेट 2-ए के पास स्थित हैं, इसी कारण वहां नया गेट खुलवाया जा रहा है।
फिलहाल मंडी में दो गेटों से ही आवागमन हो रहा है। गेट नंबर दो को अधिकारियों ने मनमर्जी से बंद किया हुआ है। पिंकसिटी व्यापार संघ अध्यक्ष निर्मल सैनी और फल व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार होतचदानी ने आरोप लगाया कि, गेट 2-ए खुलवाने के पीछे कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है, जिनकी जमीन 200 फीट रोड पर है। जेडीए ने भी इस पर आपत्ति लगाई है। यहां किसी भी तरह का हादसा हो सकता है।
मुहाना आलू आढ़तिया संघ अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा और फल-सब्जी संयुक्त व्यापार संघ महामंत्री मदन कडवा ने कहा कि एक ही लाइन में दो गेट नहीं हो सकते। गेट नंबर दो खोलने से किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा औरसी-डी ब्लॉक की शेष दुकानेंभी शुरू हो सकेंगी।
Published on:
23 Jul 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
