scriptपुलिस: प्यार करने वालो डरो मत…हम हैं, ट्रोलर: लव जिहाद को बढ़ावा दे रही पुलिस | Controversy over Rajasthan police post | Patrika News

पुलिस: प्यार करने वालो डरो मत…हम हैं, ट्रोलर: लव जिहाद को बढ़ावा दे रही पुलिस

locationजयपुरPublished: Jul 31, 2021 04:14:44 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जन जागरुकता के लिए सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न नवाचार कर रही राजस्थान पुलिस अपनी एक पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही है।

Controversy over Rajasthan police post

जन जागरुकता के लिए सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न नवाचार कर रही राजस्थान पुलिस अपनी एक पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही है।

जगदीश विजयवर्गीय/जयपुर। जन जागरुकता के लिए सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न नवाचार कर रही राजस्थान पुलिस अपनी एक पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही है। पुलिस ने ट्विटर पर फिल्म अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का पोस्टर पोस्ट करते हुए प्रेमी युगलों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। इस पर ट्रोलर ने पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है।
‘दिल’ पर लगा, ‘दिल’ का पोस्टर
राजस्थान पुलिस ने जो पोस्टर पोस्ट किया, वह बॉलीवुड फिल्म ‘दिल’ का है। इसमें आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फोटो है। दोनों को टैग करते हुए पुलिस ने लिखा है, प्रदेश का कानून दे रहा है प्रेमी युगलों को संरक्षण। प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने पर राजस्थान ऑनर किलिंग बिल 2019 के तहत आजीवन कारावास/मृत्युदण्ड के साथ 5 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।
ट्रोलर की आपत्तियां और सवाल
– गम्भीर मुद्दों पर तो आमजन को सुरक्षा मिल नहीं रही। राजस्थान पुलिस लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है।

– राजस्थान में अब यही देखना बाकी था।
– बलात्कार और हत्या की वारदात बढ़ रही हैं, अपराधों का ग्राफ ऊंचा उठता जा रहा है और पुलिस प्रेमियों को संरक्षण दे रही है।
– प्रेम तो माता-पिता भी करते हैं, उनसे अन्याय क्यों?
– यह जागरुकता का नवाचार नहीं, लव जिहाद का विज्ञापन है।

– प्रेम में धोखा देने की क्या सजा है?
– पुलिस सोचे, उसने मार्गदर्शक किसे बनाया है।
– पुलिस सन्देश दे लेकिन इस पोस्टर को तुरन्त डिलीट करे।
– ऑनर किलिंग के कुछ केस तो पुलिस विभाग से ही रफा-दफा होते हैं।

(हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बात दो लोगों की स्वतन्त्रता की है, फिल्म के पोस्टर से इसे राजनीतिक दिशा देना उचित नहीं है)
पुलिस यों कर रही नवाचार
लोगों को उनके अधिकार बताने, सुरक्षा का भरोसा दिलाने और जागरूक करने के लिए पुलिस सोशल मीडिया के जरिए कई नवाचार कर रही है। इसके लिए वह फिल्मों, डॉयलॉग, कहानियों, चुटुकलों आदि के जरिए सन्देशों को रोचक बनाने का प्रयास करती रही है। उक्त पोस्ट ‘स्टॉप ऑनर किलिंग ‘ अभियान का हिस्सा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो