
जयपुर केंद्रीय कारागार। फोटो- पत्रिका
जयपुर. केंद्रीय कारागार में गुरुवार सुबह दंडित (सजायाफ्ता) और विचाराधीन बंदी आपस में भिड़ गए। झगड़े के दौरान बीच—बचाव करने पहुंचे दो जेल प्रहरियों से भी बदसलूकी की गई। जेल में झगड़े और प्रहरियों से मारपीट की सूचना जेल डीजी तक पहुंचने पर उनके निर्देश पर आला अधिकारी जेल पहुंचे। बाद में मामला बंदियों के आपसी झगड़े का होना बताया गया।
कार्यवाहक जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि घटना में किसी भी बंदी को चोट नहीं लगी। मौके पर तैनात जेल प्रहरियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग कर दिया।
दोनों तरफ से चार-चार बंदी नामजद
लालकोठी थानाधिकारी प्रकाश ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के दोनों पक्षों की रिपोर्ट भेजी गई, जिस पर एफआइआर दर्ज की गई है। एक पक्ष की ओर से दंडित बंदी हरीशंकर, विष्णु, विरेन्द्र और विक्रम ने रिपोर्ट में बताया कि रोज की तरह बंदियों की गिनती की जा रही थी, तभी विचाराधीन बंदी संतोष, महेन्द्र, राकेश और राजेश ने मारपीट की। आरोप है कि बीच—बचाव करने आए जेल प्रहरियों से भी मारपीट की गई।
वहीं, दूसरे पक्ष के संतोष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गुरुवार सुबह काउंटिंग के दौरान बंदी हरीशंकर, विष्णु, विरेन्द्र और विक्रम बाड़े से बाहर निकालते समय धक्का मारकर आगे बढ़ा रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है।
जेल में मोबाइल और वीडियो का मुद्दा
घटना से पहले जयपुर जेल सहित अन्य जेलों में बंदियों के पास मोबाइल मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आरोप है कि कुछ मामलों में बंदियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाले।
Updated on:
15 Jan 2026 09:56 pm
Published on:
15 Jan 2026 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
