20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाया

मिड डे मील योजना के तहत कार्यरत कुक कम हेल्पर के मानदेय में सरकार ने बढ़ोतरी की है। इनका मानदेय 20 फीसदी बढ़ाया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 29, 2022

कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाया

कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाया

कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाया
मानदेय में की गई 20 फीसदी की बढ़ोतरी
जयपुर।
मिड डे मील योजना के तहत कार्यरत कुक कम हेल्पर के मानदेय में सरकार ने बढ़ोतरी की है। इनका मानदेय 20 फीसदी बढ़ाया गया है। मिड डे मील आयुक्त रश्मि शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रेल से प्रभावी होगा। कुक कम हेल्पर के मानदेय में राज्य मद से 290 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यानी अब इनका मानदेय 1452 के स्थान पर 1742 रुपए होगा।

होली मिलन समारोह मनाया
जयपुर। श्री दाधीच समाज जयपुर का स्थापना दिवस और होली मिलन समारोह सीकर रोड स्थित एक रिसोर्ट में मनाया गया। इस अवसर पर समाज की कार्यकारिणी का गठन भी हुआ। सुबोध दाधीच अध्यक्ष, प्रदीप शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बृजमोहन शर्मा प्रवक्ता, मनीष शर्मा महामंत्री,विष्णु दाधीच कार्यकारी अध्यक्ष, सुदीश कुमार दाधीच कोषाध्यक्ष,पंकज आसोपा मंत्री,,राम दाधीच संगठन मंत्री,विजय कुदाल और तेजप्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष मनोनित किए गए। इसके साथ ही नितेश दाधीच सांस्कृतिक मंत्री,विकास शर्मा सह कोषाध्यक्ष, हर्षवर्धन दाधीच सयुंक्त मंत्री,अभिजीत दाधीच मीडिया प्रभारी और आलोक शर्मा, सचिनराय दाधीच, राधव दाधीच, मुकेश शर्मा और मनीष शर्मा सदस्य मनोनीत किए गए। साथ ही साथ महिला प्रकोष्ठ का भी गठन हुआ और अनिता शर्मा को अध्यक्षा मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए तंबोला गेम, म्यूजिकल चेयर और बच्चों के द्वारा अलग-अलग गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

रोहन का ऑलराउंड प्रदर्शन
जयपुर। रोहन राजभर के पांच विकेट और 65 रन की बदौलत यहां चल रहे अंडर-19 देवराज कप में जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी ने राजीव गांधी एकेडमी को 7 विकेट से हरा दिया। राजीव गांधी एकेडमी ने पहले खेलते हुए 34.3 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन बनाए। जिसमें शौर्य ने 41 और मनन ने 32 रन की पारी खेली और रोहन ने 17 रन पर 5 विकेट चटकाए। जवाब में जयपुरिया एकेडमी ने रोहन की बल्लेबाजी की मदद से 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।