22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coolpad लेकर आई Note 5 Lite C फोन, कम कीमत में हैं दमदार फीचर्स

Coolpad Note 5 Lite C एक बजट स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 03, 2017

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता Coolpad एकबार फिर से भारतीय बजट स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करने जा रही है। यह कंपनी इस हैंडसेट को Coolpad Note 5 Lite C मॉडल नेम से लेकर आई है जिसे 4 अगस्त से लॉन्च कर मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए कंपनी कई दिनों से सोशल मीडिया पर टीजर जारी कर रही है। खबर है कि फिलहाल इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा।

पहला आॅफलाइन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट
कूलपैड द्वारा अपने इस फोन के बारे में ट्विटर और फेसबुक पर जारी किए गए टीजर के आधार पर माना जा रहा है कि कूलपैड नोट 5 सी इसका पहला ऑफलाइन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट है। इसमें मेटल बॉडी के साथ आकर्षक प्रीमियम डिजाइन दिया गया है जो ग्राहकों को अच्छा लगने वाला है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी की ओर से इसके लिए जारी किए गए ताजा ट्वीट में लिखा गया है कि ’3 Days to Go!! With the zest of #AndroidNougat, the #CoolpadNote5LiteC is coming soon in your nearby store।’

Note 5 Lite का लाइट वर्जन
खबर है कि Note 5 Lite C स्मार्टफोन मार्च में भारत में लॉन्च किए गए Note 5 Lite स्मार्टफोन का लाइट वेरियंट है। इस हैंडसेट को 8199 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया था। इसमें ड्यूल सिम स्लॉट दिए थे और यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल UI 8.0 पर काम करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि नोट 5 लाइट सी भी नॉगट पर आधारित कंपनी के कस्टमाइज्ड ओएस पर काम करने वाला है। माना जा रहा है कि नोट 5 लाइट सी के काफी सारे फीचर्स नोट 5 लाइट जैसे ही होंगे।

Note 5 Lite के फीचर्स
Note 5 Lite स्मार्टफोन में कंपनी ने 5 इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले स्क्रीन दी थी जिसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। इसमें 1गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6735CP प्रोसेसर, 3जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के तहत 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ड्यूल फ्लैश के साथ 13 एमपी कैमरा
कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यूएसबी ओटीजी सपोर्ट वाले इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी हैं। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। इसमें 2,500 एमएएच की पावरफुल बैटरी है।