
16वें वेतन समझौते पर वार्ता करने की मांग, आंदोलन की राह पर सहकारी बैंककर्मी
जयपुर। सहकारी बैंक कर्मचारी व अधिकारियों की लम्बित मांगों पर सरकार व विभाग का ध्यानाकर्षण कर कार्यवाही के लिए ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज यूनियन व ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव ऑफिसर्स एसोसिएशन ने राज्यव्यापी आंदोलन का आगाज कर दिया है और सभी सहकारी बैंककर्मी इसमें शामिल हो गए हैं। अपनी मांगों को लेकर यह कार्मिक 31 मार्च तक आंदोलन करेंगे और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे।
अपेक्स बैंक निदेशक और 16वां वेतन समझौता वार्ता कमेटी के सदस्य सचिव भोमाराम को यूनियन के महासचिव और सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में कर्मचारी व अधिकारी प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा और जनवरी 2019 से देय 16वें वेतन समझौते के मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने की मांग की। आमेरा ने बताया सहकारी बैंक कर्मियों की मांगों को लेकर राज्य के सहकारी कर्मचारी व अधिकारी सभी जिलों में 31 मार्च तक शांतिपूर्ण आंदोलन पर हैं। आंदोलन के पहले चरण में सभी जिलों में सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक, प्रशासक को ज्ञापन देंगे और विभाग के मंत्री,प्रमुख शासन सचिव सहकारिता व रजिस्ट्रार को डाक व ई-मेल से ज्ञापन भेजा जाएगा।
यह है मांगें
जनवरी 2019 से लम्बित 16 वें वेतन समझौते के मांग पत्र पर यूनियन के साथ वार्ता शुरू कर राज्य स्तरीय वेतन समझौता सम्पन्न किया जाए
सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। ओल्ड पेंशन स्कीम सुविधा लागू की जाए।
लम्बित डीपीसी की बैठक बुलाई जाए।वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए।
फसली ऋण माफी की बकाया ब्याज राशि का भुगतान किया जाए। स्ट्रेन्थ बढ़ोतरी की जाए।
Updated on:
22 Mar 2023 10:06 am
Published on:
22 Mar 2023 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
