
किसानों को अब ऋण से संबंधित जानकारी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
जयपुर। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बुधवार को केंद्रीय सहकारी बैंक जयपुर की हरमाडा ब्रांच और ग्राम सेवा सहकारी समिति जैतपुरा का निरीक्षण किया और उनकी गतिविधियों और कार्यकलापों के बारें में जानकारी ली। गुहा ने केन्द्रीय सहकारी बैंक की हरमाडा ब्रांच की विजिट के दौरान किसानों को अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण, व्यक्तिगत ऋण और आवास ऋण वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक अपेक्स बैंक बृजेन्द्र राजोरिया को निर्देश दिया कि अपेक्स बैंक के स्तर पर एक कॉल सेंटर खोला जाए। जिस पर किसानों और अन्य उपभोक्ताओं को ऋण, उनसे संबंधित जानकारियां प्राप्त हो सके औरं उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
गुहा ने निर्देश दिए कि सभी सहकारी बैंकों को मोबाइल बैंकिंग के लाइसेंस के लिए अपेक्स बैंक प्रक्रिया शुरू कर सभी बैंकों को लाईसेंस दिलाने में मदद करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जोड़े और उन्हें बैंक व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं।
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता ने आजादी से पूर्व जून,1947 में पंजीकृत जैतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति की गतिविधियां देखी और उसके कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारियों और किसानों से वार्ता की और उनके सुझाव भी सुने। उन्होंने प्रबंध निदेशक, सीसीबी, जयपुर एमएल गुर्जर को निर्देश दिए कि समिति के लिए कंज्यूमर शॉप के लिए प्रस्ताव भिजवाएं ताकि समिति के व्यवसाय में वृद्धि हो सके। उन्होंने नैनो यूरिया के उपयोग और खेती-किसानी के बारे में जानकारी ली।
गुहा ने ग्राम सेवा सहकारी समिति में बनाए गए बजट घोषणा, आरकेवीवाई एवं पैक्स एज एमएससी योजना के तहत बने गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने चौमू क्रय.विक्रय सहकारी समिति का भी विजिट किया और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली।
Published on:
12 Oct 2022 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
