21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब खान में 7 करोड़ टन मलबा आ गिरा, फिर क्या हुआ ?

-अमरीका के उटाह में दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खान उगल चुकी है 1.8 करोड़ टन तांबा

less than 1 minute read
Google source verification
-अमरीका के उटाह में दुनिया की सबसे बड़ी तांबे की खान उगल चुकी है 1.8 करोड़ टन तांबा

जब खान में 7 करोड़ टन मलबा आ गिरा, फिर क्या हुआ ?

जयपुर. अमरीका के उटाह स्थित बिंघम दुनिया में तांबे की सबसे बड़ी खान है। १९०६ में खान शुरू हुई। तब से करीब १.८ करोड़ टन तांबा निकाला जा चुका है। बिंघम कैनियन माइन के नाम से विख्यात ये खान साल्ट लेक सिटी क्षेत्र में है। १० अप्रेल २०१३ में खान में बड़ा लैंड स्लाइड हुआ। जिससे करीब 7 करोड़ क्यूबिक टन मलबा माइन में आ गया था। हालांकि राडार प्रणाली के चलते इसे एक दिन पहले ही बंद कर दिया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन खान से मलबा साफ करने में करीब एक साल लगा था। भारत में तीन तांबे की खान हैं, खेतड़ी, (राजस्थान), सिंहभूम (झारखंड) व मलंजखंड (मप्र) में हैं। खेतड़ी में कॉपर का खनन अब लगभग बंद है।

खान की खास बातें-
800 मीटर गहराई करीब
04 किलोमीटर चौड़ी खान
1900 एकड़ में फैली है
100 से अधिक घुमावदार रास्ते हैं खान में जाने के लिए
1.8 करोड़ टन तांबे की निकासी हो चुकी है अब तक