
जयपुर. प्रदेश में लगातार घट रहे कोविड संक्रमण में गुरूवार को एकदम उछाल आया और नए मामले दोगुने से अधिक होकर 18 से सीधे 40 पर पहुंच गए। देश के कुछ राज्यों में तीसरी लहर का प्रवेश माने जाने और वहां नए मामले बढ़ने के बीच भी राजस्थान में इससे पहले मामले घटते हुए ही थे। विशेषज्ञों के अनुसार अब फिर से मामले बढ़ना खतरे के संकेत देने लगा है। ऐसे में आने वाले दिनों में कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना आवश्यक हो गई है। हालांकि राहत यह रही है कि कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है। 24 घंटे के दौरान संक्रमण दर 0.069 प्रतिशत रही है। 20 लनए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.036 प्रतिशत है।
जयपुर जिले में भी नए संक्रमित दहाई को पार कर अब 13 दर्ज हुए हैं। इससे पहले लगातार कई दिनों से पांच से कम या इसके आस पास ही यहां आंकड़ा था। इसके अलावा उदयपुर और पाली 5—5, नागौर और अलवर 4—4, अजमेर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ और सीकर 2—2 सहित बीकानेर में 1 नया मामला मिला है। कुल संक्रमित 953773, कुल मृतक 8954 और एक्टिव केस 231 है। नए मामले तेजी से बढ़ने के बाद एक्टिव केस भी 211 से बढ़कर 231 हो गए हैं।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 13069409
कुल पॉजिटिव 953773
रिकवर एवं डिस्चार्ज 944588
कुल मौत 8954
Updated on:
05 Aug 2021 06:47 pm
Published on:
05 Aug 2021 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
