
जयपुर. राजस्थान में शीघ्र ही एमबीबीएस की 300 सीटें और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में 3 नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन तीनों मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा सकते हैं। इस संबंध में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा भवन में आयोजित वर्चुअल बैठक में श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ भी सम्मिलित हुए।
गौड़ ने कहा कि अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के निर्माण में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। आवश्यकता हुई तो विधायक कोष से अधिकाधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज को प्रारंभ करने से पहले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की टीम की ओर से निरीक्षण किया जाता है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रयास हैं कि आयोग की टीम की ओर से अगले वर्ष अप्रैल तक निरीक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मई से संभावित नया सत्र प्रारंभ हो जाए।
Published on:
11 Sept 2021 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
