16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अगले सत्र से बढ़ सकती हैं एमबीबीएस की 300 और सीट

वर्ष 2022 में श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में प्रारंभ होंगे नए मेडिकल कॉलेज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Sep 11, 2021

corona.jpg

जयपुर. राजस्थान में शीघ्र ही एमबीबीएस की 300 सीटें और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और धौलपुर में 3 नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन तीनों मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा सकते हैं। इस संबंध में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा भवन में आयोजित वर्चुअल बैठक में श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ भी सम्मिलित हुए।

गौड़ ने कहा कि अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के निर्माण में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। आवश्यकता हुई तो विधायक कोष से अधिकाधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज को प्रारंभ करने से पहले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की टीम की ओर से निरीक्षण किया जाता है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रयास हैं कि आयोग की टीम की ओर से अगले वर्ष अप्रैल तक निरीक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मई से संभावित नया सत्र प्रारंभ हो जाए।