1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परकोटा में और बढ़ी सख्ती, 4 अतिरिक्त RAC कंपनी और 400 होमगार्ड ने संभाला मोर्चा, मरीजों का आंकड़ा 476 पर पहुंचा

परकोटे में कोरोना महामारी ( Coronavirus In Jaipur ) का प्रकोप बरकरार रहना पुलिस और मेडीकल टीमों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा हैं। इसी को देखते हुए पुलिस अब सख्ती पर उतर आई है। इसके लिए परकोटा क्षेत्र में चार अतिरिक्त आरएसी कंपनी तैनात की गई है और 400 बॉर्डर होमगार्ड को लगाया गया है। वहीं क्वारंटाइन केन्द्रों पर भी आरएसी तैनात की गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 15, 2020

जयपुर
परकोटे में कोरोना महामारी ( Coronavirus In Jaipur ) का प्रकोप बरकरार रहना पुलिस और मेडीकल टीमों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा हैं। इसी को देखते हुए पुलिस अब सख्ती पर उतर आई है। इसके लिए परकोटा क्षेत्र में चार अतिरिक्त आरएसी कंपनी तैनात की गई है और 400 बॉर्डर होमगार्ड को लगाया गया है। वहीं क्वारंटाइन केन्द्रों पर भी आरएसी तैनात की गई है।


लगातार गहराता जा रहा कोरोना का खतरा ( Lockdown In Jaipur )


कोरोना मरीजों का गढ़ बन चुके जयपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । बुधवार को भी 23 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। बता दें ये सभी मरीज परकोटे क्षेत्र में डोर-टू-डोर की जा रही सैंपलिंग के दौरान सामने आए हैं। बीते कल की बात करें तो मंगलवार को भी जयपुर के रामगंज क्षेत्र में कोयले वाली गली, मेहरों का रास्ता, नायकों का मोहल्ला, जगन्नाथ शाह का रास्ता, न्यू मदिना मस्जिद, चार दरवाजा, सिलावटों का मोहल्ला में कुल 67 कोरोना मरीज सामने आए। इसके अलावा एमडी रोड में 14, राम मंदिर गुरूद्वारा के पास राजापार्क में 1 तथा खो नागोरियान में 1 नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया था । जयपुर में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 476 हो गई है।

'किसी ने भी बाहर निकलने का प्रयास नहीं किया'

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती आदर्श नगर, लालकोठी, खोह नागोरियान, विधायकपुरी और चित्रकूट में लगे कर्प्यू में दिन भर पुलिस गश्त करती हुई नजर आई। इसका असर यह हुआ कि लोग घरों में ही रहे और किसी ने भी बाहर निकलने का प्रयास नहीं किया। मेडिकल सर्वे और स्क्रीनिंग के जरिए जांच की जा रही है और इसमें पुलिस उनकी मदद कर रही है।


'54 प्रकरण दर्ज किए गए'

श्रीवास्तव ने बताया कि क्वांरटाइन केन्द्रों में आरएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। सभी क्वारटाइन केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड 19 से सुरक्षा के लिए जारी प्रोटोकॉल की पालना के लिए राउण्ड दा क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है। पुलिस बल क्वारंटाईन केन्द्र परिसर में ही रहेगा तथा पुलिस बल का क्वारांटाईन केन्द्रों से घर थाना पर आना जाना पूरी तरह निषेध रहेगा। सभी क्वारांटाईन केन्द्रों पर पुलिसकर्मियों को मास्क, दस्ताने और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए है। लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकानें खोलने के संबंध में अब तक 54 प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस अब तक 18 जनों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें...

लॉकडाउन के बीच सनसनीखेज मामला: देर रात आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी



जयपुर में कोरोना को लेकर CM गहलोत ने ली अधिकारियों की बैठक, बोले- 'युद्ध स्तर पर काम किया जाए'



संकट की इस घड़ी में मरीजों से मुंह मोड़ने वाले प्रायवेट अस्पतालों पर सरकार सख्त, तीन को दिए नोटिस