
मुकेश शर्मा / जयपुर. राजधानी जयपुर में परकोटे के कोतवाली क्षेत्र में भी कोरोना का कहर कम नहीं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 10 लोगों की जान जा चुकी और 95 मरीज अभी पॉजिटिव हैं। इनमें एक महिला कांस्टेबल, पुरुष कांस्टेबल और एक निरीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं। क्षेत्र में लगातार 45 दिन से कर्फ्यू लगा है।
परकोटे से लगे बाहरी क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक घरों से बाहर निकलने की छूट मिलने और खासतौर पर शराब की खरीदारी करने वाले लोग कर्फ्यू तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों के चलते अब पुलिस को थोड़ी समस्या आ रही है। परकोटे में कोतवाली सर्कल के एसीपी मेघचंद मीना से विशेष बातचीत के अंश:
पत्रिका : 47 दिन से क्षेत्र में कर्फ्यू लग रहा है, अब लोगों को घरों में रहने के लिए कैसे समझा रहे हैं?
एसीपी : जहां भी लोग बाहर निकलने का प्रयास करते हैं, उस क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को समझाईश करते हैं। उनके जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे उन्हें बाहर नहीं निकलना पड़े।
पत्रिका : परकोटे से सटकर बाहरी क्षेत्र खुला है, बताते हैं शराब के लिए लोग कर्फ्यू तोड़ रहे हैं?
एसीपी : कुछ मामले सामने आए हैं, इनमें कुछ लोग तो परकोटे से बाहर लॉकडाउन में छूट का हवाला देते हैं। वहीं कई लोग चोरी छिपे कर्फ्यू क्षेत्र से निकलकर शराब खरीदने के लिए बाहर जाने के फेर में पकड़े गए। ऐसे लोगों को भी घरों में रहने के लिए समझाया जा रहा है।
पत्रिका : आपके क्षेत्र में कई ऐसी दुकानें हैं, जो खाने पीने की चीजों की है, लेकिन खुलने की छूट नहीं है, उनमें सामान खराब हो रहा है?
एसीपी : व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ड्राईफूट जैसी कई दुकानदारों को हाल ही में सामान बाहर निकालने की छूट दी है। इसके लिए पाबंदी के साथ एक बार में एक दो दुकानदारों को निश्चित समय में आने की छूट दी गई।
Published on:
13 May 2020 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
