22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल पर भी कोरोना का असर, किसानों के लिए गाइडलाइन जारी

Coronavirus ।। कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया जा चुका है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगातार कई एतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
फसल पर भी कोरोना का असर, किसानों के लिए गाइडलाइन जारी

फसल पर भी कोरोना का असर, किसानों के लिए गाइडलाइन जारी

कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया जा चुका है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगातार कई एतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं। इस बीच, किसान खेतों में तैयार फसलों को जल्द समेटने की तैयारी में हैं। विभिन्न फसलों की हो रही कटाई को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कृषि विभाग की ओर से फसल कटाई कार्य में कोविड-19 के खतरे को दूर करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

किसानों से कहा गया है कि वे फसल कटाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करें। कटाई करने वाले सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग जरूर करें। फसल कटाई यथासंभव मशीन चलित उपकरणों से ही करें। हस्तचलित कटाई उपकरण काम में लेने पर उपकरणों को दिन में कम से कम तीन बार साबुन के पानी से सैनिटाइज करें। वहीं फसल काटने, खाना खाते समय एक व्यक्ति से दूसरे के बीच कम से कम 5 मीटर की दूरी होनी चाहिए। खाने के बर्तन अलग-अलग रखें और प्रयोग के बाद साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें।

खेतों में कटाई करने वाले सभी व्यक्ति अपने-अपने उपकरण ही काम में लें। कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहें। इतना ही नहीं, कटाई समय के दौरान पहले दिन पहने कपड़े दूसरे दिन काम में न लें। काम में लिए कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के बाद ही फिर से काम में लें। कटाई के दौरान सभी व्यक्ति अलग-अलग पानी की बोतल रखें। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार, सरदर्द, बदनदर्द आदि के लक्षण हैं तो उसे फसल कटाई के काम से अलग रखा जाए और तुरंत डॉक्टर को सूचित करें। थ्रेसिंग कार्य के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करें। साथ ही, पानी पीने के बर्तनों का प्रयोग आदि सभी सावधानियों का गंभीरता से पालन करें।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग