24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिंता बढ़ा रहा कोरोना,फिर बढ़े कोरोना के केस

पिछले 24 घंटे में 20 हजार 557 नए मामले हुए दर्ज

2 min read
Google source verification
CORONA

CORONA

जयपुर
भारत में कोरोना एक बार फिर आमजन की चिंता बढ़ा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 20 हजार 557 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए है।

भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 1,45,654 है। कोरोना के एक्टिव केस के मामलों में अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.33% हैं। वहीं भारत की रिकवरी रेट 98.47% है। पिछले 24 घंटों में 18 हजार 517 मरीज ठीक हुए हैं और महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या अब 4,31,32,140.20,557 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 4,98,034 COVID-19 टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत ने अब तक 87.06 करोड़ (87,06,53,486) COVID-19 टेस्ट किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 4.64% है और दैनिक सकारात्मकता दर 4.13% बताई गई है।


राजस्थान में मिले 180 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत
राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 180 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं अजमेर जिले में 1 की मौत हुई है। जोधपुर में 52, जयपुर में 34 मरीज मिले है। अलवर 15, बीकानेर 14,उदयपुर 12, चित्तौड़गढ़ 11,नागौर 8,राजसमंद 7, भीलवाड़ा 5,सीकर 4,झालावाड़ दौसा 3-3,जैसलमेर, कोटा 2-2,अजमेर, बारां,धौलपुर,हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 574 है।

200.61 करोड़ से अधिक टीके लगाए

भारत में COVID-19 से बचाव के लिए 200.61 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके है। यह लक्ष्य 2,64,58,875 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.81 करोड़ (3,81,47,897) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक प्रशासन भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ।