
जयपुरिया अस्पताल परिसर में खुले में घूम रहे हैं कोरोना संक्रमित, मगर प्रशासन नहीं कर रहा सख्ती—सराफ
जयपुर।
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने आरोप लगाया है कि जिन 37 कोरोना संक्रमित मरीजों को जयपुरिया अस्पताल में रखा गया है, वे मरीज अस्पताल परिसर में खुले में घूम रहे हैं और जगह—जगह थूक रहे हैं। ऐसे में स्पष्ट होता है कि कोरोना त्रासदी से निपटने की राज्य सरकार की ना तो नीयत है, ना ही कोई नीति है। संक्रमण से बचाव में विफल प्रशासन लगातार अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर पूरे शहर को कोरोना का हॉट स्पॉट बनाने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि इन मरीजों पर प्रशासन की ओर से कोई पाबंदी या सख्ती नहीं की जा रही है। आसपास के हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग इलाज के लिए आना तो दूर हॉस्पिटल के पास से निकलते हुए भी डर रहे हैं। सरकार के इस अनावश्यक और अमानवीय निर्णय से लोगों में भय व्याप्त है। जयपुरिया हॉस्पिटल में कोरोना पीड़ितों को इलाज के लिए लाने पर क्षेत्र के नागरिकों व विकास समितियों ने चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रशासन की लापरवाही से अभी तो रामगंज इलाका ही हॉट स्पॉट बना है। कोरोना संक्रमित लोग रामगंज इलाके से पूरे शहर में घूमते रहे जिससे अन्य स्थानों पर भी मामले सामने आने लगे और जयपुर शहर देश में चौथा अधिकतम कोरोना प्रभावित क्षेत्र बन गया। लेकिन सरकार अभी भी अपनी गलतियों से सीखने को तैयार नहीं है। सरकार द्वारा लिए जा रहे दिशाहीन व गलत फैसलों से जल्दी ही पूरा जयपुर शहर कोरोना संक्रमण का रेड जोन बन जाएगा।
Published on:
17 Apr 2020 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
