13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Corona Latest Update: जयपुर में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई मुश्किलें

Jaipur Corona Latest Update: जयपुर में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई मुश्किलें एक दिन में 185 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Dec 30, 2021

Corona infection increased difficulties in Jaipur

Corona infection increased difficulties in Jaipur

Jaipur Corona Latest Update:

जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण ने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। आज एक ही दिन में 185 नए कोरोना मरीज मिले हैं। यह तीसरी लहर की खतरनाक स्थिति के रूप में सामने है। 37 इलाकों में आज नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सर्वाधिक मरीज मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर में मिले हैं। अब जिले के अधिकतर इलाके संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 50 से ज्यादा इलाकों में संक्रमित मौजूद हैं। संक्रमण की दर आज कल की तुलना में दोगुनी हो चुकी है। कल जिले में 91 मरीज मिले थे। दिन ब दिन बढ़ता संक्रमण लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है, इसके बावजूद लोग सतर्कता बरतने में कोताही बरत रहे हैं। ना मास्क लोगों के चेहरे पर नजर आता है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से लिया जा रहा है। यहां सरकार कितनी भी कोशिशें कर लें, लेकिन बिना लोगों की सतर्कता के किसी वैश्विक महामारी से लड़ना मुश्किल है।

यहां मिले हैं मरीज
मानसरोवर में 23, वैशाली नगर में 19, मालवीय नगर में 16, लाल कोठी में 13, आदर्श नगर में 9, जवाहर नगर में 9, बनीपार्क में 8, तिलक नगर में 8, दुर्गापुरा में 7, जगतपुरा में 6, अचिन्हित क्षेत्र में 6, सोडाला में 6, अजमेर रोड में 4, सिविल लाइंस में 4, जौहरी बाजार में 4, मुरलीपुरा में 4, शास्त्री नगर 4, एसएमएस में 3, सुभाष चौक में 3, सी—स्कीम में 3, झोटवाड़ा में 3, त्रिवेणी नगर में 3, विद्याधर नगर में 2, आमेर में 2, गोपालपुरा में 2, राजापार्क में 2, रामगंज में 2, सांभर में एक, सांगानेर में एक, गोविंदगढ़ में एक, जमवारामगढ़ में एक, चांदपोल में एक, चौड़ा रास्ता में एक, ईदगाह में एक, कनकविहार में एक, प्रतापनगर और टोंक रोड में एक—एक नया मरीज मिला है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग