28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कर्मवीर: रोजों के साथ कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में ड्यूटी दे रहीं शगुफ्ता, मासूम बेटी पूछती है- ‘मम्मी घर कब आओगे’

कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन चुके रामगंज ( Corona In Ramganj Jaipur ) में इनदिनों कोरोना के कर्मवीर दिलो जान से जुटे हुए हैं और पूरे इलाके को इस बीमारी से उबारने में लगे हुए हैं। इन्हीं कर्मवीरों में से एक हैं शगुफ्ता खान जो रामगंज चौपड़ पर सरकारी डिस्पेंसरी में पब्लिक हेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

May 04, 2020

Corona Ke Karmvir :Medical Staff Working In Corona Hotspot Ramganj

Corona Ke Karmvir :Medical Staff Working In Corona Hotspot Ramganj

जयपुर
कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन चुके रामगंज ( corona in ramganj jaipur ) में इनदिनों कोरोना के कर्मवीर दिलो जान से जुटे हुए हैं और पूरे इलाके को इस बीमारी से उबारने में लगे हुए हैं। इन्हीं कर्मवीरों में से एक हैं शगुफ्ता खान जो रामगंज चौपड़ पर सरकारी डिस्पेंसरी में पब्लिक हेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शगुफ्ता इन दिनों अपनी ढाई साल की बेटी को अपने निवास दौसा मे छोड़कर पिछले डेढ़ माह से इस हॉट स्पॉट इलाके में अपनी ड्यूटी दे रही हैं।

'घर कब आओगे, प्रॉमिस करो' ( CoronaVirus in Jaipur )

शगुफ्ता ने बताया कि वह अपनी बेटी को दौसा ननिहाल में छोड़कर आई हैं। मासूम बेटी रोज उन्हें फोन करती है, और लगातार एक ही सवाल पूछती है कि 'मम्मी आप घर कब आओगे, अब तो प्रॉमिस करो सुबह जल्दी आ जाओगे। उन्होंने बताया कि मासूम के ऐसे सवाल सुनकर कई बार तो आंखें नम हो जाती हैं।

रोजे और ड्यूटी साथ-साथ

चूंकि इनदिनों रमजान चल रहे हैं। ऐसे में शगुफ्ता भी पूरे रोजे रख रही हैं और इसी दौरान अपनी ड्यूटी को भी अंजाम देती हैं। इनदिनों वह डिस्पेंसरी से जुड़ी व्यवस्थाएं देखने के अलावा वार्डे 73 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के डोर-टू-डोर सर्वे के काम को देख रही हैं। साथ ही डिस्पेंसरी में आने वाले मरीजों को भी वह कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं।


पति पीएचसी में कार्यरत

शगुफ्ता के पति अंकुर खान ऋषि गालव नगर में अरबन पीएचसी में कार्यरत हैं। इनदिनों कोरोना महामारी के चलते वह पिछले ढाई महीने से घर नहीं गए हैं।