15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड की तीसरी लहर का यह मिला सबसे बड़ा सुकून

नए संक्रमित  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Feb 25, 2022

corona

corona

जयपुर. कोविड—19 की तीसरी लहर के बाद शुक्रवार का दिन सबसे सुकून भरा रहा और राज्य में कोई मौत दर्ज नहीं की गई। 653 नए संक्रमित मिले, जिनमें सर्वाधिक 201 जयपुर जिले के हैं। 24 घंटे के दौरान 31418 नई जांचों पर संक्रमण दर 2.07 और 1510 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.80 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1278355, कुल मृतक 9535 और शेष एक्टिव केस 5739 हैं।

जयपुर के अलावा 64 जोधपुर, 30 बांसवाड़ा, 23 गंगानगर, 41 उदयपुर, 22 कोटा, 21 बीकानेर, 21 झुंझुनूं, 20 चूरू, 18 अजमेर, 17 भीलवाड़ा, 17 टोंक, 15 करौली, 14 राजसमंद, 14 बारां, 12 हनुमानगढ़, 11 झालावाड़, 11 पाली, 11 सिरोही, 10 अलवर, 10 सवाईमाधोपुर, 10 सीकर, 9 डूंगरपुर, 9 प्रतापगढ़, 8 चित्तोड़गढ़, 6 भरतपुर, 6 नागौर और
2 बाड़मेर जिले के हैं।

जिले में 201 नए संक्रमित

जयपुर. जिले में शुक्रवार को कोविड—19 के 201 नए संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें सर्वाधिक 19 सोढ़ाला क्षेत्र के हैं। इसके अलावा सर्वाधिक 14 झोटवाड़ा, 12—12 गोपालपुरा—मानसरोवर सहित 11—11 संक्रमित राजापार्क—वैशाली नगर के हैं।

...

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 18889915
कुल पॉजिटिव 1278355
रिकवर एवं डिस्चार्ज 1263081
कुल मौत 9535

चिकित्सा विभाग की योजनाओं का बढ़ेगा दायरा
जयपुर. चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। चिकित्सा सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित विभागीय बैठक में सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजन और दूरस्थ छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए। सचिव ने अन्य योजनाओं के साथ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को और भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत अब तक 4 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। पेडणेकर ने अधिकारियों को पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ निरीक्षण करने सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेने और डिकॉय ऑपरेशन करने के भी निर्देश दिए।