
corona
जयपुर। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की डिस्चार्ज पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार अब कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की एक ही रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया जाएगा। हालांकि, उन्हें अगले सात दिनों तक पूरे सुरक्षा उपायों के साथ होम आइसोलेशन में रहना होगा। गाइडलाइन की मानें, तो पहले जहां कोविड-19 संक्रमित मरीज कम से कम 14 दिन अस्पताल में रहता था और उसके बाद भी लगातार दो आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज मिलता था, वहीं नई गाइडलाइन के मुताबिक यह समय सीमा व्याहारिक रूप से घट कर करीब आधी रह गई है।
नई गाइडलाइन के मुताबिक, कोविड-19 के गंभीर किस्म के रोगी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती होते समय यदि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही होती है, तो उसे मध्यम श्रेणी का माना जाएगा। ऐसे मरीज की पांच दिन बाद फिर से कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। अगर मरीज इस जांच में नेगेटिव आ जाता है, तो उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
Published on:
27 May 2020 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
