
Corona's dose was found on 3,52,462 in a day
Jaipur प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) जारी है। मंगलवार को प्रदेश को साढ़े आठ लाख वैक्सीन (Vaccine) की डोज मिली थी। बुधवार को इसके वितरण के बाद गुरुवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन सुचारू हुआ। इस दिन प्रदेशभर के केंद्रों पर भीड़ दिखाई दी। शाम तक प्रदेश के 3 लाख 52 हजार 462 लाभार्थियों का टीकाकरण (Corona Vaccination) किया गया। इनमें से 175768 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 176694 को दूसरी डोज दी गई। अब तक कुल 2,37,21,027 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 60,89,743 लोगों को ही दूसरी डोज मिल पाई है। टीकों की लगातार किल्लत के कारण दो डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या तुलनात्मक रूप से अभी काफी कम है। पहली और दूसरी डोज के लाभार्थियों की बात करें तो इनकी कुल संख्या 29810770 है।
युवाओं को मिली इतनी डोज
18 से 44 आयुवर्ग के अब तक 3,13,489 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लगाई जा चुकी है। वहीं इसी वर्ग के 9664869 लाभार्थियों को पहली डोज लगाई गई। गुरुवार को इस आयुवर्ग के 142023 लोगों को पहली डोज दी गई। दूसरी डोज लेने वाले युवाओं की संख्या 38662 रही।
Updated on:
22 Jul 2021 08:59 pm
Published on:
22 Jul 2021 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
