
राजस्थान में मिले 165 नए कोरोना पॉजिटिव
Corona Update : जयपुर। राजस्थान में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को 165 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं दौसा में एक मरीज की मौत हो चुकी है। राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 54 मरीज मिले।
इसके अलावा उदयपुर में 9, सिरोही में 2, सीकर में 2, रामसमंद में 15, नागौर में 14, कोटा में 3, जोधपुर में 13, झालावाड़ में 9, जैसलमेर में 2, दौसा में 1, चित्तौड़गढ़ में 7, बीकानेर में 21, भीलवाड़ा में 5, बारां में 1, अलवर में 2 और अजमेर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। 9 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब प्रदेश में कुल 651 कोरोना संक्रमित हैं।
कल होगी मॉकड्रिल...
कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। देशभर में 10 व 11 अप्रेल को कोरोना के लेकर सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी। राजस्थान में मॉक ड्रिल को लेकर सभी अस्पतालों की तैयारियों को सुनिश्चित किया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सीएमएचओ को पत्र जारी कर कहा गया है कि अपने-अपने जिलों में 10 व 11 अप्रेल को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जाए। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड आदि की व्यवस्था को देखा जाए। जिसके बाद सभी अस्पतालों की तैयारियों के बारे में सभी सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट देंगे।
Published on:
09 Apr 2023 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
