13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन दो शहरों में टीकाकरण के लिए जाने वालों को मिलेगी फ्री एसी टैक्सी.. बस ये नंबर मिलाएं.

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800.180.1253 मोबाइल नंबर 94140.64953 पर कॉल किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Covid19 : खुद कोरोना फैला कर, कोरोना से बचा रहा था लोगों को !

Covid19 : खुद कोरोना फैला कर, कोरोना से बचा रहा था लोगों को !,Covid19 : खुद कोरोना फैला कर, कोरोना से बचा रहा था लोगों को !,Covid19 : खुद कोरोना फैला कर, कोरोना से बचा रहा था लोगों को !


जयपुर
विश्वस्तरीय महामारी कोविड 19 ;कोरोना की रोकथाम में बुजुगे सबसे कमजोर कड़ी है और उनमें जोखिम सबसे अधिक है। वृद्वजनों की सहायता हेतु कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था हैल्पेज इण्डिया ने प्रारम्भिक तौर पर राजस्थान के जयपुर एवं जोधपुर महानगर में बुजुर्गों को टीकाकरण हेतु लाने.ले जाने के लिए टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी उबेर से अनुबंध कर एक हेल्प.लाईन व मोबाइल नम्बर जारी किये है।
एसपी सिविल राइट राजस्थान ने बताया कि यह सवारी सभी बुजुर्गों को टीकाकरण की दोनो खुराक के लिए घर से टीकाकरण स्थान और टीकाकरण स्थान से घर तक लाने व ले जाने के लिए है जो कि बिल्कुल फ्री है। बुजुर्गों के लिए सवारी के लिए हैल्पेज इण्डिया के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800.180.1253 मोबाइल नंबर 94140.64953 पर कॉल किया जा सकता है।
उन्होंने आम जन से अपील की है कि यदि आपके घर, पड़ौस, रिश्तेदार या दोस्तों के यहाँ कोई बुजुर्गे व्यक्ति है, तो कृपया उनकी मदद करें ओर उन्हें इस मुक्त सुविधा का लाभ उठाने के लिए कहें। उल्लेखनीय है कि वृद्वजनों की सहायता हेतु कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था हैल्पेज इण्डिया वर्ष 1978 से कार्यरत है। हैल्पेज इण्डिया बुजुर्गों के लिए मुक्त सवारी प्रदान करने के लिए उबेर के साथ आया है ताकि उन्हें देशभर में टीका लगाया जा सके। यह सुविधा फिलहाल महानगर जयपुर व जोधपुर में कार्यरत है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग