16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update: राजस्थान के इस शहर में तीन जनवरी से होगी सख्ती, नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने हर स्तर पर बैठकें करने के निर्देश दे रखे हैं। राजधानी जयपुर तेजी के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 3 जनवरी से सख्ती शुरू की जाएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर। Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने हर स्तर पर बैठकें करने के निर्देश दे रखे हैं। राजधानी जयपुर तेजी के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 3 जनवरी से सख्ती शुरू की जाएगी। जयपुर शहर में 3 जनवरी से अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की, उनकी खैर नहीं। कोरोना से बचाव के नियमों के सम्बन्ध में जानबूझकर बार-बार लापरवाही करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों एवं संस्थाओं पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं।

हर स्तर पर सतर्कता के निर्देश
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जयपुर के जिला प्रभारी सचिव सुधांश पंत ने जयपुर शहर में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस, दोनों नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी सम्बन्धित विभागों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर व्यक्ति द्वारा मास्क लगाए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, भीड़-भाड़ नहीं होने देने, सेनेटाइजेशन के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के प्रयास करने को कहा। जिला कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कोविड प्रबंधन की समीक्षा की गई। पंत ने बाजारों और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन नियमों की पूर्ण पालना कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराई जाए और इसके लिए पुलिस के दल बढ़ाए जाएं।

तय होंगे फोकस एरिया
पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 3 जनवरी से सख्ती शुरू की जाएगी। साथ ही, भीड़ नियंत्रण और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए जयपुर शहर में 3 जनवरी से अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। पंत ने सार्वजनिक स्थानों भीड़ पर नियंत्रण के लिए आध्यत्मिक गुरूओं, व्यापार मण्डल, ट्रासपोर्ट एसोसिएशन और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग ही ऐसा प्राथमिक उपचार है, जिससे हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने फोकस एरिया तय करने, दैनिक टेस्टिंग बढ़ाने, एरियावाइज पॉजिटिविटी रेट और डेली रिपोर्टिंग का विश्लेषण के भी निर्देश दिये।

300 हूपर्स देंगे जागरुकता संदेश
जयपुर शहर में जिला प्रशासन और नगर निगमों की ओर से जागरूकता अभियान के तहत 300 हूपर्स पर जागरूकता संदेश का प्रसारण किया जाएगा। निगमों की साइट्स पर जागरूकता के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे। शहर में सभी ऑटो रिक्शाओं पर जागरूकता संदेश लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि सभी अधिकारी किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपटने के लिए और कोरोना के अधिक मामले आने पर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन एवं अन्य व्यवस्थाओं से सम्बन्धित माइक्रो प्लानिंग तैयार रखें।