
Corona Virus : राजस्थान सतर्क नहीं है !
जयपुर। इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गए और अपील की आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने ट्वीट किया है, राज्य में कोरोना से बचाव हेतु हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह मजबूत है, साथ ही कोरोना के संभावित खतरे से बचने के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें, लेकिन इन अपील का कोई खास असर आमजन पर नहीं हो रहा है। न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग रख रहा है और न ही मास्क है।
इस बारे में लोगों से बात की, तो बेपरवाह नजर आए। लोगों का कहना है covid हमारे बीच ही रहेगा। यह नहीं जाएगा, फिर क्या चिंता ? मास्क लगाना अब बस की बात नहीं। वैसे भी अब इस वायरस के साथ ही जीना है। ये तब भी हुआ जब सारे बचाव के उपाय किए और तब भी जब कुछ नहीं किया। इस तरह के वायरस का तो मुकाबला करना है और उसके लिए जरूरी है इम्युनिटी। बस इसका ध्यान रखना जरूरी है।
कोरोना के XBB 1.16 वैरिएंट को ही बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण माना जा रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने, मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है। गौरतलब है डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 मामलों की टेक्निकल लीड डॉ मारिया वान का कहना है, 22 देशों से कोरोना के 800 से अधिक सीक्वेंस मिले हैं, इनमें से सबसे अधिक भारत से हैं।
Updated on:
05 Apr 2023 03:45 pm
Published on:
05 Apr 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
