scriptप्रदेशभर में 806 लोगों की हुई कोरोना वायरस की जांच, 25 पॉजिटिव मरीज आए सामने | Corona virus Jaipur Corona Virus SMS covid-19 | Patrika News

प्रदेशभर में 806 लोगों की हुई कोरोना वायरस की जांच, 25 पॉजिटिव मरीज आए सामने

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2020 06:47:09 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Jaipur Corona Virus : 2 फरवरी से ( sms ) सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू हुई कोरोना वायरस की जांच के बाद अस्पताल में अब-तक 694 लोगों की जांच की गई जिसमे 25 लोग मरीज कोरोना पॉजिटिव आए है वहीं634 लोग नेगेटिव आए । जबकि 3 मरीज कोरोना फ्री घोषित हो चुके है । ( covid-19 ) बता दें अभी 35मरीजो के सैंपल अंडर प्रोसेज है ।

Corona virus

Corona virus

Jaipur Corona virus : 2 फरवरी से ( sms ) सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू हुई कोरोना वायरस की जांच के बाद अस्पताल में अब-तक 694 लोगों की जांच की गई जिसमे 25 लोग मरीज कोरोना पॉजिटिव आए है वहीं634 लोग नेगेटिव आए । जबकि 3 मरीज कोरोना फ्री घोषित हो चुके है । ( covid-19 ) बता दें अभी 35मरीजो के सैंपल अंडर प्रोसेज है । अगर प्रदेशभर की बात करें तोअब-तक 806 लोगों की कोरोना की जांच की की जा चुकी है जिसमे 25 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 741 लोग नेगेटिव जबकि40 लोगों की सैंपल रिपोर्ट अभी नहीं आई है ।
अन्य जिलों की स्थिति
जिला सैंपल – पॉजिटिव – नेगेटिव – अंडर प्रोसेस
जयपुर -694 – 25 – 634 – 35
जोधपुर- 44 – 0 – 43 – 1
जोधपुर एम्स- 8 – 0 – 5 – 3
झालावाड़ -19 – 0 – 19 – 0
उदयपुर -27 – 0 – 26 – 1
बीकानेर- 14 – 0 – 14 – 0
प्रदेशभर में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आए। भीलवाडा़ में 6 और पाली-सीकर में 1-1 नया मामला सामने आया है।अब कुल पॉजिटिव 25 हो गए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज भीलवाड़ा में आए है । बता दें भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो