26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CORONA: जुलाई 2021 के बाद जनवरी 2022 में सर्वाधिक मौतें

CORONA: जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर में होने वाली मौतों की संख्या अब लगातार बढने लगी है। जनवरी माह में सिर्फ 16 दिनों में 41 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। यह जुलाई 2021 की तुलना में भी ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
Bhilwara Corona News: भीलवाड़ा में फिर 213 संक्रमित निकले

Bhilwara Corona News: भीलवाड़ा में फिर 213 संक्रमित निकले

CORONA: जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर में होने वाली मौतों की संख्या अब लगातार बढने लगी है। जनवरी माह में सिर्फ 16 दिनों में 41 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। यह जुलाई 2021 की तुलना में भी ज्यादा है।

जुलाई माह के बाद अब जनवरी ही है, जब सर्वाधिक मौतें दर्ज की गई हैं। जुलाई 2021 में राज्य में 33 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर ऐसे राहत के तीन महीने रहे, जब संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। तीसरी लहर में बड़ी संख्या में मौतों के बाद राज्य में कुल मौतों की संख्या 31 जुलाई तक 8954 थी, जो नवबंर तक नहीं बढ़ी।

नवंबर से शुरू तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर की आहट नवंबर में शुरू हो चुकी थी, हालांकि मौतों की बात करें तो इस महीने सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं दिसंबर में कुल 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। इसके बाद से मौत का सिलसिला जनवरी 2022 में भी जारी रहा।

जनवरी में यह रहा हाल
जनवरी के महीने की शुरुआत में तीन दिन राहत रही, जब एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। इसके बाद चार जनवरी को 1, पांच जनवरी को 2, सात जनवरी को 2, आठ जनवरी को 2, नौ जनवरी को 1, 10 जनवरी को 2, 11 जनवरी को 4, 12 जनवरी को 3, 13 जनवरी को 7, 14 जनवरी को 3, 15 जनवरी को 8, 16 जनवरी को 6 मरीजों की मौत हुई। कोरोना की इस तीसरी लहर तक राज्य के कुल 9005 मरीजों की संक्रमण से जान गई है।

फैक्ट फाइल
कुल जांच 17066588
कुल संक्रमित 1037659
कुल मौतें 9005
एक्टिव केस 63405


प्रिकॉशन डोज के लाभार्थी भी 3 लाख से ज्यादा
जयपुर। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान को गति देने की कोशिश की जा रही है। तीन जनवरी से 15 से 18 आयुवर्ग के शुरू हुए टीकाकरण के बाद अब तक 2465710 किशोरों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं दस जनवरी से शुरू हुए प्रिकॉशन डोज अभियान में अब तक 2465710 लाभार्थियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। वहीं दोनों डोज वाले लाभार्थियों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इतनों को लगी वैक्सीन
राज्य में अब तक 88497789 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें से 37602151 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। इनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 21152862 युवा शामिल हैं।