
राजस्थान सरकार की सभी वेबसाइट पर लीजिए कोरोना वॉरियर्स शपथ, मिलेगा ई—शपथ प्रमाण पत्र
सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है। लोगों को फेस—टू—फेस, डोर—टू—डोर या पम्पलेट से नहीं, बल्कि ऑनलाइन तरीके से भी बचाव के लिए जागरूक रही है। अब सरकार ने डिजिटल कैंपेन चलाया है। इसमें जो भी इंटरनेट यूजर राजस्थान सरकार की किसी भी वेबसाइट को ओपन करेगा, उसे होमपेज दिखाई देने से पहले कोरोना वॉरियर्स के रूप में शपथ ( Corona Pledge ) लेनी होगी। चाहे तो यूजर इस शपथ फॉर्मेट को हटा भी सकता है, लेकिन पहली बार वेबसाइट पर आने वाले यूजर शपथ ले रहे है।
'खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखने की शपथ
कोविड—19 जागरूकता अभियान के तहत इस शपथ में लिखा है कि 'महामारी की इस विकट घडी में संक्रमण से बचने के लिए 'खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखना' ही मुख्य उपाय है इसलिए मैं शपथ लेता हूं कि'……… इस लाइन के बाद मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने और अन्य लोगों को भी जानकारी देने की पहली शपथ ली जाती है। दूसरी शपथ में है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत मानवता की सेवा में अपनी जिम्मेदारी समझकर अपना यथासंभव सहयोग प्रदान करूंगा।
संबंधित पेज व कंटेंट से पहले शपथ
यूजर जब भी सरकार के किसी भी विभाग की वेबसाइट ओपन करेंगे, या उस वेबसाइट में दूसरा, तीसरा और कोई सा भी पेज, सर्कुलर, नियम, अपडेट या कुछ भी ओपन करेंगे तो शपथ ऑप्शन मिलेगा। इसमें चार स्लाइड में जानकारी दी गई है।
मिलेगा ई—शपथ प्रमाण पत्र
इस शपथअच्छी बात यह है कि तुंरत आपको स्वयं के नाम का एक ई—शपथ प्रमाण पत्र ( Pledge Certificate ) भी मिल जाएगा। उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर और लोगों को जागरूक कर कोरोना वॉरियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका देशहित में निभा सकते है।
Published on:
10 Jul 2020 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
