20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कमजोर- भर्ती प्रक्रिया पकड़ेगी जोर

रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने के बाद दो साल से परीक्षाओं का इंतजार कर रहे देश के लगभग ढाई करोड़ अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पडऩे के साथ ही भर्ती प्रक्रिया को गति मिलना तय है। हालांकि रेलवे बोर्ड ने अब तक परीक्षाओं को लेकर कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है लेकिन देश के तमाम रेलवे भर्ती बोर्डो ने अपने यहां परीक्षाओं पर होमवर्क शुरु कर दिया है।

2 min read
Google source verification
कोरोना कमजोर- भर्ती प्रक्रिया पकड़ेगी जोर

कोरोना कमजोर- भर्ती प्रक्रिया पकड़ेगी जोर

जयपुर। रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने के बाद दो साल से परीक्षाओं का इंतजार कर रहे देश के लगभग ढाई करोड़ अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पडऩे के साथ ही भर्ती प्रक्रिया को गति मिलना तय है। हालांकि रेलवे बोर्ड ने अब तक परीक्षाओं को लेकर कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है लेकिन देश के तमाम रेलवे भर्ती बोर्डो ने अपने यहां परीक्षाओं पर होमवर्क शुरु कर दिया है।

रेलवे में लिपिक वर्ग के 35 हजार 277 पद के लिए और ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार 769 पद के लिए अधिसूचना मार्च 2019 में जारी की गई थी। आवेदन प्रक्रिया के दौरान सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा लेकिन जब परीक्षा की बारी आई तो कोरोना की पहली लहर ने देश दुनिया की तमाम गतिविधियों के साथ रेलवे भर्ती प्रक्रिया को भी ठप्प कर दिया।

अधूरी रह गई लिपिक वर्ग परीक्षा
कोरोना संक्रमण के केस कम होते ही रेलवे ने भी भर्ती परीक्षा शुरू कर दी। इसके तहत लिपिक वर्ग के ३५ हजार पद के लिए सवा करोड़ अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षाएं चरणबद्ध तरीके से लेनी प्रारंभ कर दी गई। 28 दिसंबर 2020 से अप्रेल 2021 तक अधिकांश अभ्यर्थियों की परीक्षा सफलतापूर्वक हो गई लेकिन दूसरी लहर के चलते कुछ राज्यों में सीमित संख्या में रह गए अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित हो गई।

ग्रुप डी अभ्यर्थियों की बंधी उम्मीद
रेलवे में ग्रुप डी वर्ग के रिकार्ड 1 लाख 3 हजार 769 पद के लिए परीक्षा का इंतजार काफी लंबा हो चुका है। इन पदों के लिए भी सवा करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आवेदन के साथ ही ठप्प पड़ी है। अब दो साल के लंबे अंतराल के बाद परीक्षा की उम्मीदे बंधी है।

भर्ती बोर्ड में बढ़ी हलचल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होते ही अब रेलवे में भर्ती प्रक्रिया जोर पकडऩे लगी है। देश के विभिन्न राज्यों में स्थित सभी 20 रेलवे भर्ती बोर्डो में परीक्षा को लेकर गतिविधियां शुरू हो चुकी है। हालांकि केन्द्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से फिलहाल परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं हुई है लेकिन तमाम भर्ती बोर्डो में परीक्षा केन्द्रों से लेकर अन्य कवायद शुरू हो गई है। कोरोना कंट्रोल में रहा तो लिपिक वर्ग की मुख्य लिखित परीक्षा के साथ ग्रुप डी लिखित परीक्षा को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग