scriptकेरल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के बाद राजस्थान में भी कोरोना का पलटवार | Coronavirus Cases Rise Again in rajasthan | Patrika News

केरल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के बाद राजस्थान में भी कोरोना का पलटवार

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2021 10:52:30 am

Submitted by:

santosh

केरल व महाराष्ट्र सहित देश के कुछ राज्यों के बाद अब कोविड-19 के नए मामलों ने राज्य में भी एक बार वापस छलांग लगाई है। गुरुवार को 21 दिन बाद नए मामलों की संख्या 125 को पार कर 128 पर पहुंच गई है।

corona_in_rajasthan.jpg

जयपुर। केरल व महाराष्ट्र सहित देश के कुछ राज्यों के बाद अब कोविड-19 के नए मामलों ने राज्य में भी एक बार वापस छलांग लगाई है। गुरुवार को 21 दिन बाद नए मामलों की संख्या 125 को पार कर 128 पर पहुंच गई है। इससे पहले 4 फरवरी को प्रदेश में 139 नए मामले मिले थे। चिंता की बात यह है कि मात्र 48 घंटे में नए मरीजों की संख्या में 52 की बढ़ोतरी हुई है।

मंगलवार को मात्र 76 और बुधवार को 99 नए मामले प्रदेश में सामने आए थे। प्रदेश में कोरोना के वापस प्रसार का बड़ा कारण सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होने, फेस मास्क का इस्तेमाल कम होने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या में गाइडलाइन की अवहेलना और सरकारी सख्ती करीब-करीब खत्म होना माना जा रहा है।

जयपुर में भी 21 दिन बाद दूसरे सर्वाधिक:
प्रदेश के साथ ही जयपुर जिले में भी कोरोना वापस पैर पसार रहा है। 21 दिन बाद जिले में भी लगातार दूसरे दिन 29 नए मामले सामने आए हैं जो प्रदेश में सर्वाधिक रहे। बुधवार को 30 मामले मिले थे। इससे पहले इस माह के सर्वाधिक 39 नए मामले 4 फरवरी को मिले थे। प्रदेश में अब कुल संक्रमित 319929 और कुल मौतें 2785 हैं।

यहां मिले संक्रमित:
जयपुर 29, उदयपुर 15, जोधपुर 13, डूंगरपुर 11, भरतपुर 8, अजमेर 7, बांसवाड़ा 6, अलवर 5, बीकानेर 5, राजसमंद 4, कोटा 4, झुंझुनूं 4, भीलवाड़ा 2, धौलपुर 2, करौली 2, नागौर 2, पाली 2, टोंक 2, बाड़मेर 1, बूंदी 1, जालोर 1, झालावाड़ 1, प्रतापगढ़ 1.

प्रदेश में अब तक नमूने लिए: 6255821
कुल पॉजिटिव: 319929

रिकवर एवं डिस्चार्ज: 315936
कुल मौत: 2785

इस माह 1 से 25 फरवरी तक इस तरह सामने आए नए मामले:
25 फरवरी- 128
24 फरवरी- 99
23 फरवरी- 76
22 फरवरी- 83
21 फरवरी- 82
20 फरवरी- 98
19 फरवरी- 93
18 फरवरी- 104
17 फरवरी- 101
16 फरवरी- 60
15 फरवरी- 82
14 फरवरी- 103
13 फरवरी- 110
12 फरवरी- 108
11 फरवरी- 111
10 फरवरी- 107
9 फरवरी- 90
8 फरवरी- 101
7 फरवरी- 75
6 फरवरी- 97
5 फरवरी- 116
4 फरवरी- 139
3 फरवरी- 92
2 फरवरी- 87
1 फरवरी- 96

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो