कोरोना वायरस: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, स्कूल, कॉलेज और बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ में बैठक ली। बैठक में स्कूल, कॉलेज और बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ में बैठक ली। बैठक में स्कूल, कॉलेज और बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस को लेकर अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज और बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। यह COVID19 के प्रसार को शामिल करने के हमारे प्रयासों के हिस्से के रूप में किया गया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मेरी सभी से अपील एडवाइजरी के मुताबिक समान रूप से पालना करें। COVID19 के प्रसार को रोकने के लिए पब्ल्कि मुवमेंट से बचें ताकि इस वायरस का प्रसार नहीं हों।
We have decided to postpone all school, college and board exams until further notice in view of #CoronavirusOutbreak. It has been done as part of our efforts to contain the spread of #COVID19.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2020
:Holding a meeting of Health and Education department at CMO.#राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/IMIJCbJMFN
We appreciate the management of those religious places that have taken steps to restrict public entry. My appeal to all others is to kindly do the same, stop public movement in order to contain spread of #COVID19.#राजस्थान_सतर्क_है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2020
People who are advised home isolation, they must be kept under strict watch. Such people should not be allowed to go out or meet others as there is risk of other people getting infected too.#CoronaVirus #राजस्थान_सतर्क_है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2020
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सारी स्कूल , कॉलेज और बोर्ड परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है | कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु यह कदम उठाया गया है , सावधान रहें सतर्क रहें | https://t.co/kQ3bhmBu4g
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 19, 2020
बात दें कि बुधवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों का जीवन बचाने के लिए प्रदेश भर में प्रथम चरण में 31 मार्च तक धारा 144 लागू किए जाने के निर्देश दिए। जिला मजिस्टे्रट एवं उपखण्ड अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि प्रदेश के नागरिक इस महामारी के संक्रमण से बचे रहें। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को एकत्र नहीं होने की सलाह दी जाए।
राजस्थान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। हालांकि सुबह 7 से 10 बजे की पारी में परीक्षा हुई, लेकिन विद्यार्थी कम ही आए। कोरोना के डर से आज परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने ही नहीं आए। इस पर कुलपति प्रो.आर.के.कोठारी ने बताया कि आज की परीक्षा में भी यदि उपस्थिति कम रही तो उसकी समीक्षा कर परीक्षा फिर से कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर परीक्षा होगी। सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रेक्टिकल परीक्षा भी निरस्त कर दी गई हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज