तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। नए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 40 हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हैं। ऐसे में केंद्रीय निकाय जीमोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) भारत के जीनोमिक डेटा की समीक्षा करेगा। भारत में कोरोना के वैरिएंट की निगरानी के लिए अगले सप्ताह बैठक आयोजित की जाएगी।