13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहर: जयपुर के हालात बेहद चिंताजनक, बनेगी विशेष रणनीति

जयपुर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
lockdown_in_rajasthan1_1.jpg

जयपुर। राजधानी में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिले में कंटेनमेंट जोन पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। टेस्टिंग-कांटेक्ट ट्रेसिंग आदि में गति लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर में बीते तीन सप्ताह में एक्टिव केस 18 हजार से बढ़कर 51 हजार से अधिक हो गए। पॉजिटिविटी रेट लगातार 30 प्रतिशत के करीब है। यह बेहद चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तथा चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर शनिवार को ही उच्चस्तरीय बैठक करने के निर्देश दिए।

गहलोत शुक्रवार रात वीसी के जरिए कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता आदि की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि हजीरा से 20 मीट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन आवंटन पर सहमति बनी है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जयपुर सहित 7 जिलों में एक्टिव केस लगभग 1.25 लाख हैं।

ब्लैक फंगस को रोकने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए उचित चिकित्सा प्रोटोकॉल तैयार करें। जिला अस्पताल एवं सीएचसी स्तर तक इसकी जानकारी साझा करें। इस रोग संबंधी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता तय करें। ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे और दवा किट के वितरण का काम प्रभावी ढंग से करें।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग