21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कनिष्ठ भू.भौतिकविद्, भू.जल वैज्ञानिक की काउंसलिंग 5 अप्रेल को

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भू-जल विभाग के कनिष्ठ भू-भौतिकविद और कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक पदों की विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 5 अप्रेल को किया जाएगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 21, 2023

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भू-जल विभाग के कनिष्ठ भू-भौतिकविद और कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक पदों की विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 5 अप्रेल को किया जाएगा। आयोग ने एक मार्च और 14 मार्च को इन पदों की विचारित सूची जारी की थी। तकनीकी सहायक भू.जल विज्ञान की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को भी काउंसलिंग के माध्यम से पात्रता जांच का अवसर दिया गया है। आयोग ने पूर्व में इस पद के लिए 23 और 24 फरवरी को काउंसलिंग का आयोजन किया था।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि काउंसलिंग निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुबह और शाम सत्र में आयोजित की जाएगी। इन अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन.पत्र दो प्रतियों में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर सम्बन्धित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल.निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां ; संलग्न कर मूल दस्तावेजों और काउंसलिंग लेटर सहित निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णत: पालना भी करनी होगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र, काउंसलिंग लेटर और आवश्यक दिशा.निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।