30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ्तार इतनी की आग गोला बनकर उड़ी कार… जिंदा जल गई दो जिदंगी

रफ्तार इतनी की आग गोला बनकर उड़ी कार... जिंदा जल गई दो जिदंगी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

May 17, 2018

fire in car

fire in car

कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद पुलिया से टकराई, दो की जिंदा जलने से मौत

जयपुर। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढऩे के बाद पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद कार ने आग पकड़ ली। डिवाइडर से टकराने के बाद कार ने आग पकड ली आैर आग का गाेला बनकर कार हवा में लहराते हुए पुलिया से जा टकरार्इ। आग में जिंदा जलने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में हुई।

पुुलिस के अनुसार देर रात करीब बारह बजे उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर जसवंतगढ के नजदीक मौखेला गांव में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद कार ने आग पकड़ ली। कुछ ही समय में आग ने पूरी कार को आगोश में ले लिया। इससे कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। कार में लगी आग को लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। आग की वजह डीजल टैंक फटना बताया जा रहा है। आग में जलने से दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

एक व्यक्ति की पहचान सावरदा नागौर निवासी महेंद्र के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर जब तक दमकल पहुंचती तब तक कार पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो चुकी थी। आग से दूसरा शव पूरी तरह से जल कर कंकाल में तब्दील हो गया था। पहचान के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर ही शव के महिला या पुरूष के होने की जानकारी मिल पाएगी। कार सवार दम्पती बताए जा रहे है, लेकिन इस पुष्टि के लिए एफएसएल टीम से जांच करवार्इ जा रही है।