
fire in car
कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद पुलिया से टकराई, दो की जिंदा जलने से मौत
जयपुर। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढऩे के बाद पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद कार ने आग पकड़ ली। डिवाइडर से टकराने के बाद कार ने आग पकड ली आैर आग का गाेला बनकर कार हवा में लहराते हुए पुलिया से जा टकरार्इ। आग में जिंदा जलने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में हुई।
पुुलिस के अनुसार देर रात करीब बारह बजे उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर जसवंतगढ के नजदीक मौखेला गांव में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद कार ने आग पकड़ ली। कुछ ही समय में आग ने पूरी कार को आगोश में ले लिया। इससे कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। कार में लगी आग को लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए। आग की वजह डीजल टैंक फटना बताया जा रहा है। आग में जलने से दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
एक व्यक्ति की पहचान सावरदा नागौर निवासी महेंद्र के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर जब तक दमकल पहुंचती तब तक कार पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो चुकी थी। आग से दूसरा शव पूरी तरह से जल कर कंकाल में तब्दील हो गया था। पहचान के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर ही शव के महिला या पुरूष के होने की जानकारी मिल पाएगी। कार सवार दम्पती बताए जा रहे है, लेकिन इस पुष्टि के लिए एफएसएल टीम से जांच करवार्इ जा रही है।
Published on:
17 May 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
