25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संडे का नाश्ता पति बनाएगा, 15 दिन में शॉपिंग, महीने में एक पिज्जा, शादी में स्टेज पर साइन हुआ कॉन्टेक्ट

विवाह के दौरान नया ट्रेंड प्री मेरिज कान्ट्रेक्ट: संडे का नाश्ता बनाएगा पति..., देर रात पार्टी केवल जीवन साथी के साथी, पहननी होगी साड़ी

2 min read
Google source verification
marriage contact

जयपुर। शादी लड़का-लड़की के जीवन का सबसे अहम पड़ाव हाेता है। पवित्र बंधन में बंधने के बाद दोनों हर सुख दुख के साथी बन जाते हैं। शादी के दौरान पति पत्नी सात फेरे के साथ सात वचन लेते हैं। हर फेरे का एक वचन होता है, जिसे पति-पत्नी जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं। लेकिन एक कपल ने शादी के बाद एक दूसरे से कुछ ऐसा वादे किए हैं, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।

शादी के दौरान स्टेज पर बैठे हुए असम की शांति और मिंटू ने भविष्य में क्या करें और क्या न करें, की सूची के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इसमें कागज के बड़े कार्डबॉर्ड पर छपे अनुबंध पर हस्ताक्षर करते हुए वे बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

अनुबंध के तहत, दुल्हन को रोज साड़ी पहननी चाहिए और देर रात की पार्टियों में जाने की अनुमति केवल जीवनसाथी के साथ है। रविवार की सुबह का नाश्ता तुम बनाओगे जबकि इस बात का कोई जिक्र नहीं था कि सप्ताह के अन्य दिनों में खाना कौन बनाएगा। हमेशा घर के खाने के लिए हां कहना होगा।

अनुबंध की अन्य शर्तों में ये है कि हर महीने केवल एक पिज्जा खाना और हर दिन जिम जाना है। हर 15 दिनों के बाद खरीदारी करना और हर पार्टी में अच्छी तस्वीरें क्लिक करना शामिल है। दुल्हन ने दूल्हे से कुल आठ शर्तों के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराए। एक बड़े से कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर दुल्हा-दुल्हन के अलावा गवाह के रूप में बरातियों ने भी साइन किए हैं।

कुछ नाराज कुछ खुश
सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रेक्ट साइन करते हुए का फोटो वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने अलग अलग कमेंट किए हैं। इससे जहां कुछ यूजर्स शादी के इस अनुबंध से चकित है, वहीं कुछ अन्य नाराज दिखे। एक यूजर ने कमेेंट में लिखा कि भई ये शादी नहीं कॉन्ट्रैक्ट है, जिसे शेरवानी में साइन किया जा रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, सभी शर्तें ठीक हैं। लेकिन रोज़ की साड़ी बहुत ज़्यादा है। तो एक यूजर ने कमेंट किया कि दुख की बात है कि भारत में अभी भी इतनी असमानता है। एक यूजर ने इसकी आलेाचना करते हुए लिखा- ये शादी है कोई बिजनेस एग्रीमेंट नहीं, इसे देखकर ऐसा लगता है नुकसान होने पर ये शादी को बिजनेस एग्रीमेंट की तरह तोड़ ही देंगे।