जयपुर. शौक की कोई उम्र और कीमत नहीं होती है। शौक चाहे खाने का हो या फिर घूमने (Travelling) का हो। यह कहना है मालवीय नगर निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग अनिल मेहता का। यह पेशे से व्यवसायी है और घूमने के शौकिन है। आगामी दिनों में यह 1111 दिन के टूर पर जा रहे हैं। जिसमें वे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों की सैर करेंगे। उनका कहना है कि ज्यादातर वक्त वे ग्रामीण इलाकों में ही व्यतीत करेंगेे। उन्हेे अलग अलग संस्कृति से रूबरू होना अच्छा लगता है। इस सफर में उनकी पत्नी गीता भी उनके साथ होगी। खासबात है कि इस टूर के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी को मॉडिफाइ कराया है। जिसमें उन्हें डेढ़ लाख रुपए खर्च किए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की मॉडिफाइ यह राजधानी की पहली गाड़ी है। यह टूर को रोमांचक बना देगी। उन्होंने बताया कि वे दो दशक से हर साल टूर पर जा रहे हैं। स्कूटर से उन्होंने देश के अलावा भूटान, नेपाल का सफर तय किया है।
होटल में रूकने की जरुरत नहीं, बना सकेंगे खाना
– मेहता ने बताया कि टूर के दौरान उन्हें रूकने के लिए होटल मेे कमरा लेने की जरुरत नहीं है। कारण कि मॉडिफाइ होने से गाड़ी में पीछे के हिस्से में दो बेड लग गए। पंखे, लाइट के लिए गाड़ी की छत पर सोलर प्लेट भी लगाई गई है। गाड़ी में एक छोटा सा किचन भी बनाया है। जिसमें फ्रीज भी रखा गया है। साथ ही एक टॉयलेट भी बनाया गया है। खासबात है कि गाड़ी आरटीओ से सर्टिफाइड भी हो चुकी है।
एक माह में तैयार हो रही गाड़ी
– गाडिय़ों को मॉडिफाइ (Car Modification) करने वाले मिस्त्री ओमप्रकाश ने बताया कि लोगों में टूर के लिए गाडिय़ां मॉडिफाइ कराने का क्रेज बढ़ रहा है। इस पर लोग डेढ़ से पांच लाख रुपए तक खर्च कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक गाड़ी का तैयार करने में करीब एक माह का समय लगता है। उनके पास चार गाडिय़ों की एडवांस बुकिंग है।