
Jaipur Bomb Blast : जयपुर के गुनहगार कोर्ट में पेश, फैसला कुछ ही समय में, देखें Live Video
जयपुर। जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले में विशेष अदालत कुछ ही देर में फैसला सुनाने वाली है। इससे पहले चारों आरोपी भारी पुलिस जाप्ते के बीच विशेष न्यायालय में पेश किए गए। न्यायालय ने मोहम्मद सैफ उर्फ कैरीऑन, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सलमान, सैफुर उर्फ सैफुर्रहमान अंसारी को फासी की सजा मुकर्रर की है। गौरतलब है कि पांचवें आरोपित मोहम्मद शहबाज हुसैन को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए सभी आरोपों से बरी कर दिया था। ये पांचों आरोपी जयपुर के केंद्रीय कारागार में बंद हैं।
कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बंदोबस्त
कोर्ट परिसर में इसके चलते पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। कोर्ट में हर तरफ पुलिस ही नजर आ रही है। आरोपियों की सुरक्षा के चलते उन्हें गेट नंबर 2 से लाया जाएगा। डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर, एडीसीपी बजरंग सिंह, राजेन्द्र त्यागी, भवानी सिंह, एसीपी राय सिंह बेनीवाल, संध्या यादव, मदन जेफ, सहित 100 से अधिक पुलिस कर्मी भी मौजूद है।
Published on:
20 Dec 2019 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
