राजस्थान की नीचली अदालतों के कर्मचारी गुरूवार को भी काम पर नहीं लौटे। राजस्थान हाईकोर्ट ने दो जनहित याचिका पर सुनवाई करने के बाद कर्मचारियों को अवकाश नहीं देने के आदेश दिए थे। मामले पर गुरुवार सुबह फिर से सुनवाई हो रही है।
कर्मचारियों के अवकाश पर जाने की वजह से दर्जनों निचली अदालतों में तीन दिन से ताले नहीं खुले और मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है। अदालत आने वाले पक्षकार खासे परेशान नजर आ रहे हैं और तारीख के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।
कर्मचारी शेट्टी आयोग के मुताबिक वेतन, भत्तों सहित दूसरे लाभ देने की मांग कर रहे हैं। इस पर राजस्थान हाईकोर्ट में द बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजय व्यास की याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्मचारियों को वापस काम पर लौटने के आदेश दे दिया था। साथ ही कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत नहीं करने के आदेश दिए थे।
शाम 4 बजे होगी सुनवाई
इस मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज फिर से सुनवाई हुई, जिसमें कर्मचारियों के साथ सरकार का पक्ष भी सुना। कोर्ट ने सरकार को दोपहर 1:30 बजे सचिवालय में मीटिंग कर मांगों पर चर्चा कर नतीजे अदालत को बताने के आदेश दिए और सुनवाई को चार बजे तक स्थगित कर दिया। यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने अभी अवकाश पर रहने की बात कही।