
Covid-19 जेडीए ने जारी की नई एडवाइजरी
Jaipur JDA COVID 19 Awareness जयपुर। जेडीए ने कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। जेडीए ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधाओं का प्रयोग करने को लेकर यह एडवाइजरी जारी की है। advisory जेडीए ने लोगों को सलाह दी है कि जेडीए से जुड़े कामों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी है।
जेडीए अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जारी महामारी सतर्क-सावधान जन-अनुशासन दिशा-निर्देश की पालना के तहत यह एडवाइजरी जारी की गई है। जेेडीए आने वाले लोगों की आवाजाही को कम करने और उन्हें ऑनलाइन ही आवेदन प्रक्रिया का उपयोग करने की सलाह दी गई है। जेडीए अधिकारियों के अनुसार जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में उपलब्ध सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद दस्तावेज मिलान के लिए अपोईंटमेंट पहले की तहर चालू रहेगा। लोगों को दस्तावेज मिलान करवाने के लिए आने से पहले ऑनलाइन अपोईंटमेंट लेना होगा। इसके बाद जिस समय उन्हें बुलाया जाए, तब जेडीए आकर अपने दस्तावेज मिलान करवाने होंगे।
अब ये बदलाव ...
जेडीए अधिकारियों के अनुसार लोग जेडीए कार्यालय नहीं आकर ऑनलाइन आवेदन, शिकायतें व प्रकरण ऑनलाइन ही दर्ज करवाएंगे। जेडीए की ओर से इसके लिए एक डेडीकेटेड कॉल सेंटर स्थापित किया गया, जिसका नं. 0141-2560211 है। कार्यालय दिवस में आमजन,आवेदक, परिवादी की ओर से दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक संबंधित अधिकारी से अपने प्रकरण के संबंध में बात कर सकेंगे। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर जनता की ओर से जेडीए वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर ई-अपोईंटमेंट लिया जा सकता है।
Published on:
12 Jan 2022 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
