
बाजार हुए अनलॉक, पहला दिन साफ—सफाई में निकला
बाजार हुए अनलॉक, पहला दिन साफ—सफाई में निकला
— व्यापारियों का तर्क, सुबह—सुबह नहीं होती ग्राहकी
जयपुर। राजधानी के बाजार 19 अप्रेल के बाद बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए खुले। अनलॉक (market unlocked) के पहले दिन दुकानें खुली (shops open)। व्यापारियों ने दुकानें संभाली, दुकानों की साफ—सफाई (Traders cleaned shops) की।इतनी देर में बाजार बंद करने की मुनादी शुरू हो गई। बाजारों में पुलिस ने मुनादी कर फिर से दुकानें बंद कराई। इस बीच दुकानदारों ने फिर से दुकानें बंद करने लगे। हालांकि अनलॉक के पहले दिन दुकानों की साफ—सफाई हुई, कुछ दुकानों पर नाममात्र की ग्राहकी हुई। इस बीच व्यापारियों ने दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने की मांग फिर से उठाई हैं। व्यापारियों का तर्क है कि कपड़ा, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्राइफ्रुट आदि की सुबह—सुबह ग्राहकी नहीं होती है।
अनलॉक के पहले दिन दुकानें सूनी नजर आई, कुछ देर के लिए खुली दुकानों पर दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। हालांकि बाजार खुले तो व्यापारियों के चेहरों पर खुशी जरूर नजर आई। कोरोना का खौफ भी नजर आया। व्यापारी और कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते भी नजर आए। कुछ दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की गोले भी बने नजर आए। चारदीवारी के चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार सहित अन्य बाजार सुबह—सुबह खुले। गलियों की दुकानें भी खुली नजर आई। अधिकतर बाजारों में व्यापारी साफ—सफाई करते हुए ही नजर आए।
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि करीब 45 दिन बाद बाजार खुले, लेकिन दुकानदारों ने पहले दिन साफ—सफाई में ही निकाल दिया। गिनी—चुनी दुकानों को छोड़ किसी पर भी पहले दिन ग्राहकी नहीं हुई। होलसेल की अधिकतर दुकानें नहीं खुली। कुछ लोगों ने दुकानें खोलकर संभाली तो कुछ ने सफाई की। करीब 15 से 20 फीसदी दुकानें पहले दिन खुली ही नहीं। गोयल ने कहना है कि सुबह—सुबह ग्राहकी नहीं होती है। एमआई रोड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि अनलॉक के पहले दिन जो दुकानें खुली, उनमें 90 फीसदी दुकानें ऐसी रही, जिन पर एक भी ग्राहक नहीं पहुंचा। व्यापारिक समय सुबह 11 बजे से शाम 5—6 बजे तक होना चाहिए।
पुरोहितजी का कटला नहीं खुला
चारदीवारी का हेालसेल व रिटेल का बड़ा बाजार पुरोहितजी का कटना अनलॉक के पहले दिन बंद रहा। दुकानदार अपने प्रतिष्ठान व दुकानें खोलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।
Published on:
02 Jun 2021 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
