29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड-19 के नए वेरिएंट ने उड़ाए नई सरकार के होश, सीएम ने कहा सतर्क रहें

कोविड-19 के नए वेरिएंट ने राजस्थान में एंट्री कर दी है। जिस तरह से इसका पूरे विश्व में प्रसार हो रहा है, उसने राजस्थान की नई सरकार के होश उड़ा दिए हैं। यह देख सीएम भजन लाल शर्मा ने इस नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 22, 2023

कोविड-19 के नए वेरिएंट ने उड़ाए नई सरकार के होश, सीएम ने कहा सतर्क रहें

कोविड-19 के नए वेरिएंट ने उड़ाए नई सरकार के होश, सीएम ने कहा सतर्क रहें

कोविड-19 के नए वेरिएंट ने राजस्थान में एंट्री कर दी है। जिस तरह से इसका पूरे विश्व में प्रसार हो रहा है, उसने राजस्थान की नई सरकार के होश उड़ा दिए हैं। यह देख सीएम भजन लाल शर्मा ने इस नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। सीएम शर्मा शुक्रवार को सीएमओ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जाए और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड और दवाईयां की समुचित व्यवस्था करें। सीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए। ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।वहीं इन शिविरों में डॉक्टर्स एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के साथ संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाए और उनसे संबंधित कार्यों को तत्परता से पूरा किया जाए।

इन पर भी चर्चा

बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान किए जाने वाले कार्यों जैसे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की गई।

इन बिन्दुओं पर बैठक में चर्चा

—मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जाए और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड और दवाइयां की समुचित व्यवस्था करें
—मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके
—मुख्यमंत्री ने इन शिविरों में डॉक्टर्स और अन्य चिकित्सा स्टाफ की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को कहा
—मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के साथ संवेदनशील ता के साथ व्यवहार किया जाए और उनसे संबंधित कार्यों को तत्परता से पूरा किया जाए

यह भी पढ़ें:-Big Decision : सीएम भजन लाल शर्मा का बड़ा आदेश, जानिए क्या असर होगा