17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

कोरोना के बढ़ते खतरे को देश संयुक्त अभिभावक संघ ने की स्कूलों में प्रार्थना सभा बंद करने की मांग

जयपुर। कोविड कोरोना के बढ़ते खतरे को देख केंद्र और राज्य सरकार को स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन जारी करने की संयुक्त अभिभावक संघ ने मांग उठाई है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 25, 2022


जयपुर। कोविड कोरोना के बढ़ते खतरे को देख केंद्र और राज्य सरकार को स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन जारी करने की संयुक्त अभिभावक संघ ने मांग उठाई है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बिट्टू ने कहा कि कोविड को लेकर सर्तकता बरतने का समय आ गया है। कोविड के पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे पहले से ही वायरल से पीडि़त चल रहे हैं उस पर कोविड का वापस आना खतरे की घंटी है। केंद्र सरकार ने लोकसभा व राज्य सभा में मास्क अनिवार्य कर दिया है लेकिन स्कूल कॉलेज को लेकर अभी तक कोई कवायद नहीं की गई।