जयपुर। कोविड कोरोना के बढ़ते खतरे को देख केंद्र और राज्य सरकार को स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन जारी करने की संयुक्त अभिभावक संघ ने मांग उठाई है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बिट्टू ने कहा कि कोविड को लेकर सर्तकता बरतने का समय आ गया है। कोविड के पिछले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे पहले से ही वायरल से पीडि़त चल रहे हैं उस पर कोविड का वापस आना खतरे की घंटी है। केंद्र सरकार ने लोकसभा व राज्य सभा में मास्क अनिवार्य कर दिया है लेकिन स्कूल कॉलेज को लेकर अभी तक कोई कवायद नहीं की गई।