21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटारिया का विधायकों को पत्र, लिखा कोरोना से बचें और लोगों की मदद करें

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा विधायकों को पत्र प्रेषित कर कोविड से बचते हुए लोगों की मदद करने की अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक महीने का वेतन देने की सूचना विधानसभा सचिवालय और संंबंधित बैंक शाखा को अविलम्ब देने का भी आग्रह किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Apr 28, 2021

कटारिया का विधायकों को पत्र, लिखा कोरोना से बचें और लोगों की मदद करें

कटारिया का विधायकों को पत्र, लिखा कोरोना से बचें और लोगों की मदद करें

जयपुर।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा विधायकों को पत्र प्रेषित कर कोविड से बचते हुए लोगों की मदद करने की अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक महीने का वेतन देने की सूचना विधानसभा सचिवालय और संंबंधित बैंक शाखा को अविलम्ब देने का भी आग्रह किया है।

कटारिया ने पत्र में लिखा है कि कोविड की दूसरी लहर बहुत घातक है। इसमें मरने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में अस्पतालों में ना बैड है और ना ही आॅक्सीजन। ऐसे में अपने—अपने बंधुओं की मदद के लिए सक्रिय भूमिका निभाते हुए खुद को भी कोरोना संक्रमण से बचाएं। अपने विधायक कोष से भी ज्यादा से ज्यादा राशि आॅक्सीजन सिलेंडर, औषधि व अन्य सहायता उपलब्ध कराने में प्रयोग करें, ताकि सभी को समुचित इलाज मिल सके।

सराफ का फिर मुख्यमंत्री को पत्र

विधायक कालीचरण सराफ ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 की प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दोबारा पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को जॉइन करने का मौका दिया जाए ताकि लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों पर तुरन्त डॉक्टर्स की नियुक्तियां हों और महामारी के इस दौर में प्रदेश की जनता को राहत मिल सके।